राष्ट्रहित में घोर चिंताजनक मामला
Advertisement
गया : कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी द्वारा संसद से सड़क तक लगातार चीन- भारत सीमा के संबंध में सवाल पूछने पर प्रधानमंत्री सहित सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा के नेतागण तिलमिला कर अनरगल प्रलाप करना शुरू कर देते है तथा देश की महान जनता को बरगलाने, उल्टा, सीधा बता कर गुमराह करने लगते हैं। लेकिन राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में देश के सभी मीडिया के साथियों को इस संबंध में बिंदुवार बताते हुए मोदी सरकार से जवाब मांगा है।
भारत-चीन सीमा के संबंध में सवाल |
नेताओं ने कहा देश के जनमानस यह जानना चाहती है कि आखिर मोदी सरकार चीन के सामने घूंटने क्यों टेके हुए है। चीन द्वारा लगातार भारतीय सीमा का उल्लंघन, जमीन कब्जा कर निर्माण करने के बाद भी मोदी सरकार क्यों चुप्पी साधे हुए है।
नेताओं ने कहा चीन द्वारा बिहार रेजिमेंट के जांबाज जवानों को ईंट, पत्थर, किल वाली लाठी से हताहत में शहीद सैनिकों की आत्मा रो रही है। हमारी शहादत को व्यर्थ कर मोदी सरकार भारत माता के जमीन पर क्यों चीन को कब्जा जमाने दे रही है। जो राष्ट्रहित में घोर चिंताजनक है।
नेताओं ने कहा कांग्रेस पार्टी चीन के दु:साहस का पुरजोर विरोध करते हुए भारत सरकार को इसका करारा जवाब देने एवं भारत के जमीन जो चीन कब्जा किए हुए है, उसे अपनाने के लिए हर संभव साथ देने को तैयार है। लेकिन मोदी सरकार इसके लिए अविलंब कार्रवाई करे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, सुरेन्द्र मांझी, मो सरवर खान, मो इकबाल,विनोद बनारसी आदि ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने भारत माता को चीर कर उसका एक टुकड़ा चीन को दे दिया।
जो उनके 56 इंच सीने की तकिया कलाम की भारी तौहीनी एवं जुमलेबाजी को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
➖AnjNewsMedia