*व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग की
टॉल फ्री नंबर*
गया : लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र,38- गया (अ.जा) के अभ्यर्थियों/ राजनीतिक दल के लिए तथा उनसे संबंधित व्यय की जानकारी देने हेतु एक टोल फ्री नंबर संस्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 1800 345 1610 है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल या अभ्यार्थी के व्यय से संबंधित सूचना दे सकते है। जिसमे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कोई सभा, रैली, मतदाता संपर्क अभियान के आयोजन, अन्य किसी प्रकार के व्यय की जानकारी सम्मिलित है।