सड़क निर्माण के लिए वजीरगंज बाजार की सड़क बंद

वजीरगंज सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर

नाला  निर्माण उपरांत अब बनेगी सड़क

वर्षो का सपना होने वाला है पूरा

वजीरगंज में छोटे- बड़े वाहनों का परिचालन बाईपास की तरफ़ से


गया : वजीरगंज के बदहाल जर्जर- नरकीय सड़क के निर्माण के लिए मगध प्रमडलीय पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर संवेदक ने नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, जो अब समापन की ओर है। बाजार सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है। रोड के किनारे शेष नाला निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है ताकी नाला का निर्माण शीघ्र संपन्न हो सके। सड़क का निर्माण कार्य होने के कारण आगे सड़क बंद है, बाईपास से वाहनों का परिचालन चालू है। वजीरगंज बस पड़ाव पर लगा विभागीय बोर्ड,- आगे सड़क बंद है। जो कार्य प्रगति का संकेत है। इस सड़क निर्माण कार्य में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का विशेष योगदान रहा। उनकी पहल पर ही सड़क निर्माण संभव हो सका  जाहिर हो विश्व के जाने- माने पत्रकार अशोक कुमार अंज ने वजीरगंज की जर्जर सड़क की समस्या से लगातार डीएम अभिषेक सिंह को अवगत करते रहे डीएम अभिषेक सिंह  के अहम भूमिका के बल पर सड़क निर्माण किया जा रहा है सपनों की सड़क अब बनाने वाला है 
 इस पुनीत कार्य में पूर्व क्षेत्रीय विधायक अवधेश कुमार सिंह का भी योगदान रहा उनकी भी पहल सराहनीय रही

सड़क निर्माण के लिए वजीरगंज बाजार की सड़क बंद, AnjNewsMedia, Wazirganj Road Closed
वजीरगंज में
नाला और सड़क निर्माण का कार्य


सड़क निर्माण और नाला निर्माण का कार्य जनहित के लिए संभव होता दिख रहा है। कार्य धरातल पर उतर चुका है। नाला निकासी और बेहतर सड़क निर्माण का लक्ष्य है। निर्माण कार्य RCD विभाग द्वारा जारी है। समझो, अब वजीरगंज की समस्या का समाधान होने वाला है। सड़क का पीसीसीकरण होनी है। जिसके लिए वजीरगंज बाजार की सड़क को बोर्ड लगा कर बंद किया गया है। ताकी सड़क निर्माण में कोई समस्या नहीं आए, और कार्य सुचारू रूप से चले।

जाहिर हो यह NH-82 सड़क अब RCD में तब्दील हो चूका है। वजीरगंज बाजार का रोड निर्माण प्रगति पर है। नाला निर्माण का कार्य तेज गति से आरंभ है। अब यहाँ सड़क निर्माण का काम होना है। जो चालू होने वाला है। आज कल में सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने दी उक्त जानकारी। 

सड़क निर्माण के लिए वजीरगंज बाजार की सड़क बंद, AnjNewsMedia, Wazirganj Road Closed
सड़क निर्माण के लिए
वजीरगंज बाजार की सड़क बंद

संवेदक द्वारिका सिंह ने बताया की सड़क निर्माण के लिए वजीरगंज बाजार की सड़क को बंद किया जाएगा ताकी सड़क को बेहतर तरीके से बनाया जा सके। जनहित का कार्य सफल होता दिख रहा है। वजीरगंज बाजार का वर्षों की समस्या का समाधान होने जा रहा है। समझो, वजीरगंज सड़क अब चकाचक बनने जा रहा है। धूल और गड्ढे झेलने से अब आमजनों को मुक्ति मिलने वाला है।

सड़क निर्माण कार्य होने के वजह से फ़िलहाल वजीरगंज में छोटे- बड़े वाहनों का परिचालन बाईपास की तरफ़ से होगी। 

इसमें निवर्तमान सीओ वीजेंद्र कुमार का भी योगदान प्रशंसनीय रहा है। इस जर्जर- बदहाल सड़क के निर्माण के लिए आन्दोलनजीवी द्वारा आंदोलन भी किया गया।यंग लीडर चितरंजन कुमार चिंटूभईया  का भी अहम योगदान रहा। सड़क चकाचक ! समझो वजीरगंज चकाचक  AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!