अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाएं
अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएँ
Advertisement
Advertisement
गया : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं इसमें
1) मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना- इस योजना के अंतर्गत मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ₹10,000 एवं इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को ₹15,000 आगे की पढ़ाई करने के लिए दी जाती है। इस वर्ष मैट्रिक प्रथम श्रेणी के 1400 छात्र-छात्राओं एवं इंटर प्रथम श्रेणी के 1316 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है।
2) मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (फौकानिया)- इस योजना के अंतर्गत मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ₹10,000 आगे की पढ़ाई करने के लिए दी जाती है। 3 छात्रों को राशि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें 2 छात्रों को भुगतान कर दिया गया है।
3) अल्पसंख्यक आवासीय छात्रावास योजना- इस योजना के अंतर्गत बालक/ बालिका को पढ़ाई करने हेतु मुक्त छात्रावास की सुविधा दी जाती है। इस वर्ष छात्रावास में रहने के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। गया जिला अंतर्गत एक बालक एवं एक बालिका छात्रावास संचालित है और एक बालक एवं बालिका छात्रावास निर्माणधीन है।
4) मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक तलाकशुदा एवं परित्यकता मुस्लिम महिला सहायता योजना- इस योजना के अंतर्गत मुस्लिम असहाय महिलाओं को रोजगार हेतु ₹25,000 दी जाती है। इस माह में कुल 6 आवेदन जांच कर प्राप्त हो गई है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
5) मदरसा सुदढीकरण योजना- एक प्रस्ताव प्राप्त है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
6) वक्फ विकास योजना- इसके अंतर्गत मल्टीपरपज मैरिज हॉल हेतु 1500 sq ft जमीन की आवश्यकता है। भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।
7) मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना- इस योजना के अंतर्गत रोजगार करने हेतु एक लाख से 5 लाख तक वार्षिक 5% साधारण ब्याज पर ऋण दी जाती है। वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के लिए कुल 2,79,11,257 रुपए एवं 2,53,99,244 रुपए लक्ष्य है, जिसके लिए कुल 419 आवेदकों का अनुशंसा करके विभाग को भेज दिया गया है। एवं
8) आवासीय विद्यालय योजना- 3 एकड़ भूमि चिन्हित है एवं विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।