सीएम ने की योजनाओं का उद्घाटन व दीदार

सीएम ने की योजनाओं का उद्घाटन

नवादा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ योजनाओं का उद्घाटन किये तो वहीं ककोलत शीतल जल प्रपात का दीदार भी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ। वे वारिसलीगंज के वासोचक में नवनिर्मित पावर ग्रीड का उदघाटन किये। वहीं नेमदारगंज में सोलर से संचालित पशु पेयजल नाद का भी उदघाटन किये तथा इसी क्रम में उन्होंने सुप्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात का अवलोकन किये। ज्ज्ञात हो वासोचक में नवनिर्मित पावर ग्रीड से पांच प्रखंड के ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति होगी। वह पावर ग्रीड तक़रीबन 25 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित है। नेमदारगंज का सौर उर्जा संचालित पशु पेयजल नाद निर्माण की अच्छी पहल है। जो तक़रीबन तीन लाख रूप्ए की लागत से निर्मित है। ककोलत का शीतल जलप्रपात अपने आप में अनोखापन लिए प्रकृति का अद्भुत वरदान है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को उसके विकास का दिशा- निर्देश दी। वहाँ विकास की उम्मीद जगी है। इस कार्यक्रम में उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव, मंत्री श्रवण कुमार इत्यादि शिरकत किये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!