स्वास्थ्य मंत्री ने की अस्पताल की गहन जाँच

ज़िला प्रशासन ने कुल 12 मृतक के परिजन को मुआवजा की राशि दी
Advertisement

मंत्रीजी ने अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं कर्मियों की छुट्टियां रद्द की

मंत्रीजी ने संबंधित मरीजों के परिजनों को क्या इस्तेमाल करें क्या ना करें इसकी जानकारी दी एवं उन्हें बताया की आपकी सेवा में अस्पताल प्रशासन एवं ज़िला प्रशासन सदैव तैयार है


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
ने की मगध मेडिकल अस्पताल की गहन जाँच
मरीज़ों से मिले और उनका हाल-चाल पूछे
उनके साथ नवपदस्थापित आयुक्त श्री पाल, डीएम श्री सिंह
तथा सीएस श्री प्रसाद
गया : गया ज़िला में भीषण गर्मी/लू के कारण काफी ज़्यादा संख्या में लोग इसके चपेट में आ रहे हैं एवं कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। इसकी जांच एवं मरीजों से उनकी हालत के बारे में विस्तृत जानकारी लेने मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, मंगल पाण्डेय ने आयुक्त, मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, सिविल सर्जन राजेन्द्र प्रसाद के साथ निरीक्षण किया। मंत्री ने सभी मरीजों से बारी बारी उनकी तबीयत के बारे में पूछा एवं अस्पताल में किसी प्रकार की कमी तो नहीं है, इसकी जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि अभी तक गया ज़िला में 28 की मृत्यु हुई है एवं 106 मरीज अभी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जबकि 9 मरीजों की ठीक करके डिस्चार्ज किया गया है। मरीजों से मिलने के क्रम में जानकारी मिली कि ये बुखार ज़्यादातर 55-60 वर्षों के व्यक्तियों को हो रही है एवं दोपहर के समय 1-2 बजे इसका असर दिखता है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने उत्पन्न समस्या की समीक्षा की 
मंत्री ने संबंधित मरीजों के परिजनों को क्या इस्तेमाल करें क्या ना करें इसकी जानकारी दी एवं उन्हें बताया की आपकी सेवा में अस्पताल प्रशासन एवं ज़िला प्रशासन हर समय तैयार है। मरीजों ने बताया कि यहां इलाज अच्छे ढंग से किया जा रहा है एवं समय समय पर दवाई दी जा रही है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसके लिए मंत्री ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को ANMCH में 25 बेड और सदर अस्पताल में 50 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि *Earth and science Department* भारत सरकार के पास एक ऐसी तकनीक है जिससे आने वाले मौसम की जानकारी मिलती है कि उस मौसम तापमान कितना है, इत्यादि।
अस्पताल में  मरीज़ों से मिलते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
इस तकनीक कि सुविधा के लिए मंत्री भारत सरकार से आग्रह करेंगे की आने वाले मौसम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होता दिखे तो बिहार राज्य को इसके जानकारी उपलब्ध करायी जाए ताकि हम सब उससे लड़ने के लिए पहले से खुद को तैयार कर सके। ज़िला प्रशासन के स्तर से एक टीम का गठन किया गया है जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और एम०ओ० शामिल किया गया है। वे सभी वैसे परिवार की समीक्षा करेंगे जहां भीषण गर्मी/लू के कारण मृत्यु हुई हो, उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना है। अभी तक ज़िला प्रशासन ने कुल 12 मृतक के परिजन को मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई है। अंत में मंत्रीजी ने अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!