*पर्वत पुरूष दशरथ का नि:शुल्क हथौड़ा प्रदात्ता हैं शिवू*
गया : जिले के वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव ग्राम के निवासी हैमर मैन, हथौड़ा पुरूष शिवू मिस्त्री ने दखिनगांव मध्य विधालय में बना मतदान केन्द्र पर अपना मतदान किये। हैमर मैन शिवू मिस्त्री ने अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुँचे। हथौड़ा पुरूष श्री मिस्त्री के साथ फिल्मी पत्रकार बाबू अशोक कुमार अंज, सपरिवार मतदान करने मतदान केन्द्र पर पहुँचे और अपना मतदान किये। विदित हो हैमर मैन शिवू मिस्त्री ने पर्वत पुरूष दशरथ माँझी को 22 वर्षों तक फ़्री छेनी- हथौड़ा पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाने के लिए दिये थे। इन्हीं के दिए हुए छेनी- हथौड़ा से दशरथ माँझी ने पहाड़ का सिना चीर कर आमजनों के लिए सुगम रास्ता बनाया। पहाड़ काट कर रास्ता बनाने में श्री मिस्त्री का अहम योगदान रहा। गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव ग्राम के निवासी हथौड़ा पुरूष शिवू मिस्त्री ने किया मतदान।