हाय री सुशासन बाबू के हाई लेवल कानून व्यवस्था- कांग्रेस।
गया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन में सूबे के अपराधी इतने निडर और ढीठ हो गए है कि एक अोर मुख्य्मंत्री राज्य के पुलिस के आला अधिकारियों एवं राज्य के थानेदारों को कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए दिशा निर्देश दे रहे थे तो दूसरी ओर दरभंगा में करोड़ो की आभूषण लूट, गया में डॉक्टर की हत्या एवं बंधन बैंक के गार्ड को गोली मार कर लाखो की लूट, पटना में दो व्यवसाई का अपहरण सहित अनेक घटनाएं सुशासन की पोल खोल कर रख दिया।
प्रो मिठू ने कहा कि सूबे में अपराधी पूरी तरह बेखौफ होकर लूट, अपहरण, हत्या का अंजाम देने में मशगूल है, तो दूसरी ओर सरकार कागजी खानापूर्ति में मशगूल है।
प्रो मिठू ने सूबे में पूर्णकालीन गृहमंत्री बनने, अपराध को नियंत्रित करने, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग केन्द्र सरकार से की है।
➖AnjNewsMedia