बिहार राज्य में अवस्थित Food Corporation of India के विभिन्न गोदामों से ई-नीलामी के द्वारा गेहूँ तथा चावल की बिक्री:
पटना, (अंज न्यूज़ मीडिया) भारतीय खाद्य निगम (FCI) खुली बिक्री योजना के माध्यम से समय पर पूर्व निर्धारित कीमतों पर उपलब्ध स्टॉक से गेहूँ व चावल की बिक्री कर रहा है ताकि बाजार में गेहूँ व चावल की आपूर्ति में वृद्धि हो सके एवं कीमतों पर नियंत्रण रखा जा सके।
भारत सरकार ने भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से गेहूँ व चावल की बढ़ती कीमतों को कम करने हेतु सेंट्रल पूल के स्टॉक से आटा मिलों, निजी व्यापारियों, थोक एवं खुदरा खरीददारों, गेहूँ उत्पादों के निर्माताओं को ई-नीलामी के माध्यम से पूरे देश में गेहूँ एवं चावल की तय शुदा मात्रा को खुले बाजार में बिक्री करने के लिए फैसला किया है ।
इसके तीसरे ई-नीलामी में बिहार राज्य के विभिन्न एफसीआई गोदामों के 37 केंद्रों से 38,500 एम.टी गेहूँ कुल तथा 35,000 एम.टी चावल 25 केन्द्रों से बिक्री के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है।
इसका न्यूनतम मूल्य रू. 2125/- (यूआरएस गेहूँ) तथा रू. 2150/- (एफएक्यू गेहूँ) प्रति क्विंटल एवं चावल हेतु रू. 3173/- (एफआरके चावल) प्रति क्विंटल है । सभी संबंधितों से अनुरोध किया गया है कि वे पात्रता के अनुसार FSSAI एवं स्टॉक की प्रमाणपत्र के साथ नीलामी में भाग ले सकते हैं।