गया, 07 जुलाई, (अंज न्यूज़ मीडिया) GayaDM: टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत अवस्थित ग्राम मायापुर में कल यानि 08 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, “आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम” उक्त जानकारी Gaya DM त्यागराजन ने दी। Gaya DM Name Dr. Thiyagarajan SM. उनकी अनोखी पहल से गया ज़िले में विकास विकसित हो रहा है। जिसे ज़िलेवासियों ने सराहा।
Big Breaking News: जाहिर हो टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत अवस्थित ग्राम मायापुर में दिनांक-08 जुलाई, 2023 के पूर्वाह्न 11.00 बजे से मेगा प्रशासनिक-सह-स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाना है।
Today News: इस कार्यक्रम का नाम ‘‘आपका प्रशासन आपके द्वार‘’ है। इस मेगा प्रशासनिक कैम्प-सह-स्वास्थ्य जाँच शिविर में आच्छादित पंचायतों के ग्रामीणों/आम जनता को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
इस कैम्प के माध्यम से सुदूरवर्ती पंचायत के ग्रामीण जनता जो पूर्व से सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं, उन्हें मुख्य धारा में लाते हुए उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है।
इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य वैसे वंचित वर्ग जो अभी तक मुख्य धारा से अलग-थलग रहे हैं से प्रशासन द्वारा सीधा सम्पर्क स्थापित कर उनकी पात्रता के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
कैम्प के माध्यम से शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि के कारण होनेवाले सामाजिक बुराईयों से भी आमजनों को अवगत कराया जाएगा।
आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली इस शिविर में इच्छुक ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यथासंभव जरूरी दवायें भी इस स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों को निःशुल्क दी जाएगी।
इस कैम्प में विकलांगता बोर्ड भी कार्यरत रहेगा, जिसके माध्यम से इच्छुक ग्रामीणों की जाँच ऑन द स्पॉट की जाएगी एवं तत्काल उन्हें विकलांगता प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कैम्प में भाग लेने वाले ग्रामीणों जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनके आधार कार्ड के निर्माण हेतु ऑन द स्पॉट आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है।
कैम्प स्थल पर स्थानीय बैंक के काउंटर रहेंगे, जहाँ इच्छुक ग्रामीण अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं तथा भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित बीमा योजना-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवेदन देकर बीमा पॉलिसी भी ले सकते हैं।
कैम्प स्थल पर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, गया के द्वारा सात निश्चय योजना के अन्तर्गत कार्यान्वित ‘‘आर्थिक हल, युवाओं को बल‘’ योजना के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए इच्छुक लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिया जाएगा।
प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, गया/जिला नियोजन पदाधिकारी, गया/प्राचार्य, आई॰टी॰आई॰, गया/प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक, गया के द्वारा युवाओं की काउंसिलिंग भी कैम्प स्थल पर करायी जाएगी। उस क्षेत्र के युवाओं को उनके aptitude के अनुरूप career के चुनाव की जानकारी दी जाएगी।
जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा कैम्प स्थल पर रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा एवं सुपात्र लाभुकों को रोजगार भी दिलाया जाएगा।
कैम्प स्थल पर भारत सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना के अन्तर्गत सभी सुपात्र लाभुकों को ऑन द स्पॉट रसोई गैस कनेक्शन एवं सिलेण्डर देने की व्यवस्था की गई है।
कैम्प स्थल पर सरकार की योजना – हर घर बिजली लगातार के अन्तर्गत विधुत विभाग द्वारा इच्छुक परिवारों/ग्रामीणों को विधुत कनेक्शन देने हेतु आवेदन प्राप्त किया जाएगा। वैसे लाभुक जो अभी तक विधुत कनेक्शन नहीं ले पाये है वे कैम्प के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
कैम्प का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सुदूर क्षेत्रों के आमजनों को देना है। कैम्प स्थल पर सरकार के सभी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों एवं उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी एवं योजना का लाभ लेने हेतु आमजनों को प्रेरित किया जाएगा।
‘‘आपका प्रशासन आपके द्वार‘’ कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला आपूर्त्ति कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कृषि कार्यालय, जिला बागवानी कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, श्रम संसाधन विभाग इत्यादि का काउंटर रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय का काउंटर भी आमजनों के जिज्ञासा/समस्याओं के समाधान हेतु कैम्प स्थल पर रहेगा। कैम्प स्थल पर उस क्षेत्र के लाभुकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का लाभ भी ऑन द स्पॉट देने की व्यवस्था की गई है।
![Gaya DM | Gaya DM Name | {आपका प्रशासन आपके द्वार} | [BigBreaking]- Anj News Media Gaya DM | Gaya DM Name | {आपका प्रशासन आपके द्वार} | [BigBreaking]- Anj News Media](https://anjnewsmedia.com/wp-content/uploads/2023/07/DM-20Gaya-20Thiyagarajan-1-webp-300x169.jpg)
![Gaya DM | Gaya DM Name | {आपका प्रशासन आपके द्वार} | [BigBreaking]- Anj News Media Gaya DM | Gaya DM Name | {आपका प्रशासन आपके द्वार} | [BigBreaking]- Anj News Media](https://anjnewsmedia.com/wp-content/uploads/2023/07/Big-20B-20News-webp-2-300x169.jpg)