Disaster Management Group meeting on the issue of Covid

 कोविड महामारी के मसले पर आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक

गया : जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई, जिसमे मुख्य रूप से कोविड टीकाकरण, कोविड जांच, कन्टेनमेंट जोन में कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन, एएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजो का इलाज एवं सुविधा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक निदेश दिए गए।

Advertisement

              उपरोक्त बैठक में बताया गया कि ज़िले में 9,238 लोगों को टीके लगाए गए, जिसमे कोरोना एक्सप्रेस के माध्यम से 2,459 लोगों कल टीका लगाया गया, शेष लोगों टीकाकरण सत्र स्थल पर टीके लगाए गए। बैठक में बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि आज जीविका दीदी द्वारा 6,127 टीका लिया गया है। 

                जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि जो शिक्षक कोविड 19 का एक ही खुराक नहीं लिया है, उन्हें जून माह का वेतन नहीं मिलेगा। जून माह का वेतन, टीका लेने के पश्चात ही रिलीज किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया है कि एमडीएम के सभी रसोइया एवं शिक्षकों तथा उनके परिजनों को, जिन्होंने अबतक टीका नहीं लिया है, टीका का दोनों डोज़ लेना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि शिक्षकों को टीकाकरण हेतु विशेष सुविधा मिलने के बावजूद संतोषजनक उपलब्धि प्राप्त नहीं हुई है। 

                बैठक में जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि *ज़िले में कार्यरत विभिन्न होम डिलीवरी के डिलीवरी बॉय को कोरोना जांच अनिवार्य होगा* ताकि संक्रमित पाए जाने की स्थिति में उनका बेहतर इलाज किया जा सके तथा वे दूसरों को संक्रमित न कर सकें। कोरोना जांच की व्यवस्था जेपीएन अस्पताल में डिलीवरी बॉय के लिए विशेष रूप से की गयी है। अगर उन्होंने कोरोना जांच नहीं कराया है और अपने सामानों का होम डिलीवरी कर रहे हैं, वे कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं। ऐसी स्थिति में जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया है कि विभिन्न सामग्रियों का डिलीवरी बॉय यथा जोमाटो, स्वविगी डोमिनो, सुधा मिल्क पार्लर काउंटर पर कार्यरत कर्मी, फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन इत्यादि के डिलीवरी बॉय को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा। उपरोक्त निदेश का अनुपालन न करने की स्थिति में संबंधित एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

                साथ ही बैठक में निदेश दिया गया कि बड़े भीड़ भाड़ वाले बाजार, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर और अधिक प्रभावी तरीके से कोरोना जांच करावें।

                बैठक में बताया गया की एएनएमएमसीएच में 33 मरीज भर्ती है, जिनमे 10 आईसीयू तथा 2 वेंटिलेटर पर हैं। 02 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। बताया गया कि एएनएमएमसीएच में 212 लोगों को टीकाकरण किया गया है। 

                बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि गया ज़िले में आज कुल 6,634 सैंपल जांच किये गए है, जिनमे 02 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है। 

                बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि यात्री बसों/ऑटो रिक्शा में सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग संबंधी जांच औचक रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। 

                जिला प्रशासन द्वारा *कोविड 19 टीकाकरण कार्ड* तैयार किया गया है, जो सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर उपलब्ध रहेगा। इस कार्ड में प्रखंड/नगर निकाय का नाम, लाभार्थी का नाम, उम्र, आधार संख्या/पहचान संख्या, मोबाइल नंबर, टीका का नाम, सत्र स्थल का नाम, पहली खुराक की तिथि एवं दूसरी खुराक की देय तिथि अंकित रहेगा। साथ ही *कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज़ लेने वाले लाभार्थियों द्वारा समर्पित घोषणा पत्र तैयार किया गया है, जिसमें लाभार्थियों द्वारा यह घोषणा करना होगा कि उन्होंने प्रथम डोज़ तथा द्वितीय डोज़ का टीका लिया है।* 

                जिला पदाधिकारी ने पुनः सभी जिला प्रतिनिधियों से अपील किया है कि वे कोविड 19 टीकाकरण, जिन्होंने अबतक नही लिया है, वे अनिवार्य रूप से ले लें। साथ ही अपने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को भी टीका लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने का अनुरोध किया है। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जनप्रतिनिधियों का अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति यह कर्तव्य है कि वे स्वयं टीका लेते हुए उदाहरण बने ताकि अन्य लोग भी टीका लेने हेतु प्रेरित हो सकें। 

                बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अधीक्षक एवं प्राचार्य एएनएमएमसीएच, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

0 thoughts on “Disaster Management Group meeting on the issue of Covid”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!