कोविड टीकाकरण के प्रति जिला प्रशासन सक्रिय
गया : जिला प्रशासन, गया द्वारा आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं उनके परिजन, समाहरणालय के पदाधिकारी, कर्मी एवं उनके परिजन, सदर अनुमण्डल कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी एवं उनके परिजन, नगर प्रखंड तथा नगर अंचल कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी एवं उनके परिजन, जिन्होंने अबतक टीका नही लिया है, के लिए समाहरणालय परिसर स्थित एक दिवसीय टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया, जिसका जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा जायजा लिया।
यहां देखिए संबंधित विडियो :-
जिलाधिकारी ने गया जिलावासियों से अपील किया है कि कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से बचने के लिए ज़रूरी है टीकाकरण। इसके लिए सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि शत प्रतिशत लोग कोरोना से बचाव का टीका ले सकें और स्वयं को, अपने परिवार को, अपने राज्य एवं अपने राष्ट्र को कोरोना से सुरक्षित रख सके। साथ ही जब भी घर स बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन भी करना अनिवार्य है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, गया ने बताया कि आज 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 107 लोगो को टीका दिया गया। साथ ही 45 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के 30 लोगों को टीका दिया गया। आज कुल 137 लोगों को आज इस विशेष कैम्प में टीका लगाया गया है।
इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।