Review of Town MLA Prem

 कोरोना से ग्रसित रोगियों का हो बेहतर चिकित्सा : प्रेम 

Advertisement

गया : याचिका समिति के सभापति सह गया शहर विधायक डॉ प्रेम कुमार के द्वारा वर्चुअल बैठक कि गई।

 बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा सहित जिला के पदाधिकारी, गया महानगर मण्डल के अध्यक्ष सहित प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक का प्रमुख विषय महामारी में कोरोना से ग्रसित रोगियों के बेहतर इलाज हेतु सहित रोगियों के परिजनों को समस्या के निदान हेतु पार्टी के नेताओं के द्वारा विचारों के आदान प्रदान को सुना गया। डॉ प्रेम कुमार सम्बोधन में सरकार के द्वारा कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज के लिए किये गए कार्यों को विस्तृत रूप से रखा। डॉ कुमार ने बताया कि रेमिडिसिवर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलिंडर एवं कैपिटल ऑक्सीजन एजेंसी को  बोकारो से एक और टैंकर ऑक्सीजन लिक्विड का प्रयास जारी है। मगध मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा । लेकिन रोगियों के परिजनों के द्वारा बताया गया कि मगध मेडिकल में भर्ती रोगि अपना ऑक्सीजन सिलिंडर सहित दवा भी अपने साथ लेके जा रहे हैं। बैठक में जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा जी भी ने अपने बहुमूल्य सुझाव देते हुए बताया कि अभी भी स्थिति में कुछ भी सुधार नहीं आया है, मेरे पास किसी भी कार्यकर्ता का कोई भी सुझाव आता है तो मै सम्बंधित पदाधिकारी से बात कर समस्या का समाधान हेतु संकल्पित रहता हूं। जिला के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता एवं जिला मंत्री संतोष ठाकुर ने सुझाव देते हुए विष्णुपद मुक्ति धाम में मृत कोरोना रोगियों के अंतिम संस्कार में 20-20 हजार रूपए कि राशि ली जा रही है, जिसमे सरकार के द्वारा निशुल्क: अंतिम संस्कार कि व्यवस्था कि गई है एवं मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना रोगियों को भर्ती करने के लिए एवं बेड और ऑक्सीजन सिलिंडर देने के नाम पर रूपए वसूले जा रहे है एवं मृत शरीर को एम्बुलेंस के ड्राइवर के द्वारा 3000 रूपए प्रति किलोमिटेर दर से राशि वसूली जा रही है।और प्रसाशन ,पुलिस द्वारा टू व्हीलर,वालो से पैसे वसूलने में लगे है।वही कोतवाली थाना के सामने केपी रोड में लगे सब्जी,फल बिक्रेता खुल्लम खुल्ला रोड पे बेच रहे हैं।जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है।क्योंकि आज़ाद पार्क में तय है,बेचना लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा  पैसे लेकर केपी रोड में बेचवाया  जा रहा है।सुझाव के क्रम में गैस बेल्डिंग सिलेंडर को प्राइवेट दुकान से लेकर उसे साफ करवा कर ऑक्सीजन  गैस भरा जा सकता है, जिससे हज़ारो लोगो को तत्काल ऑक्सीजन दी जा सके ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को भरपूर मात्रा में आपूर्ति हो सके,इससे मेडिकल कॉलेज में भीड़ कम हो सके।साथ ही साथ कोरोना रोगियों से संबंधित जो सरकार के द्वारा सुख सुविधा दिया जा रहा है लेकिन स्थानीय तंत्र के द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है,उसे रोकने के लिये भाजपा के बरिष्ठ नेताओ का सरकारी एवं गैरसरकारी  व्यवस्थाओ की जाँच एवं सुझाव हेतु ज़िला प्रशासन से कमेटी बनाया जाय जिससे कोरोना रोगियों के परिवार के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, उसकी जाँच के दौरान दूध के दूध और पानी का पानी हो जाये भाजपा के बरिष्ठ नेता मुकेश कुमार प्रेम नारायण पटवा,कुंदन शरण,पप्पू चंद्रवंशी,दीपक पांडेय,दीपक वार्ड पार्षद,पुकार सिंह, मंडल अध्यक्ष शम्भू यादव,द्वारिकाधीश प्रसाद सिन्हा,बंटी वर्मा,ऋषि लोहानी,विकाश कुमार,प्रमोद बस्फोर,कमल बारीक सहित अन्य लोगों के सुझाव एवं आपबीती पर डॉ प्रेम कुमारजी के द्वारा बताया गया इन सभी सुझाव को राज्य सरकार स्तर से ज़िला स्तर से बात कर भ्रस्टाचार में संलिप्त कोरोना रोगियों को लूटने वाले लोगो को कठोर से कठोर कार्यवाई का भरोसा दिलाया। अंत मे कोरोना महाप्रलय में जान की कुर्बानी देने वालो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!