Corona Se Bachav Ke Liye Dilro Ne Sarkar Se Ki Mang

 कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए डीलरों ने केन्द्र और राज्य सरकार से की महामारी से बचाव की माँग
Advertisement


गया : वजीरगंज प्रखंड के पीडीएस डीलरो ने विशेष बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कोरोना काल की दूसरी लहर की महामारी की भारी प्रकोप है। जिसके वजह से पॉस मशीन से वितरण संभव नहीं है।पॉस मशीन  डीलरों और उपभोक्ताओं देनों के लिए खतरे की घंटी है। जिसे नकारा नहीं जा सकता है।

डीलरों द्वारा इस तरह की प्रस्ताव पारित किया गया।

जाहिर हो महामारी धीरे- धीरे भयावह रूप लेती जा रही है। जिससे बचाव जरूरी है। 

अब तक कई पीडीएस विक्रेताओं का कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इस भयानक विषम परिस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माँग किया है कि फिलवक्त पॉस मशीन से वितरण व्यवस्था पर रोक लगाई जाय और नया दिशा- निर्देश दिया जाय। जिससे समस्त डीलरों का भला हो। केन्द्र और राज्य सरकार से यही निहोरा है।

मुख्यत: उनकी माँग है कि फ़िलहाल पॉस मशीन से वितरण को होल्ड कर मैनुअली वितरण लागू किया जाय। जो  कोरोना सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर होगा। गया जिले के वजीरगंज फेयर प्राईस डीलर एसोशिएशन ने केन्द्र और राज्य सरकार से अपनी समस्या समाधान की गुहार लगाई है।

देखना है कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए डीलरों की माँग पर सरकार कितनी खरे उतरेगी। सरकार कहती है जान है तभी तो जहान है। यह तो वक़्त बताएगा।

डीलर राजूकेशरी ने सुरक्षात्मक बैठक का नेतृत्व किया। 

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!