Corona havoc in India

 कोविड19 से देश में मचा कोहराम

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल कहना सरकार की नाकामी : कांग्रेस
Advertisement


     अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, मिथिलेश सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, संतोष कुशवाहा, जगदीश यादव, ओंकार यादव, विनोद बनारसी, अरुण कुमार पासवान, श्रवण पासवान, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, मो सरवर खान, मो अजहरुद्दीन, मो नवाब, मनोरंजन पाठक, सरोज मिश्रा, आदि ने कहा की कोरोनावायरस के दूसरे भयावह लहर से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है, विश्व के ऑक्सीजन एवम् दावा उत्पादन वाले बड़े देश होने के बाद भी सभी जगहों पर ऑक्सीजन एवम् दावा की कमी, टीकाकरण अभियान एवम् इसके दाम, आदि में अनियमितता, लॉक डाउन पर ऊहापोह, प्रधानमंत्री जी द्वारा दूसरे लहर की सभी जिम्मेवारी राज्यो पर सौपना, कोरोनावायरस महामारी संकट के तेरह माह से रहने के बाद भी सही इंतजाम नहीं, आदि पर देश के सर्वोच्च न्यायालय ने आपातकाल जैसे हालात बताते हुए देश के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश  साल्वे को न्याय मित्र नियुक्त किया है, जिससे मोदी सरकार की नाकामी , हवा – हवाई घोषणा, भाषणबाजी, चुनाव में ज्यादा ध्यान आदि ने पूरी तरह कलई खोल दिया है।

    नेताओ ने केंद्र सरकार से अविलंब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अमल करते हुए सम्पूर्ण भारत में ऑक्सीजन, दवाइयां, अस्पतालों की व्यवस्था, सभी को मुफ्त टीकाकरण, आदि सुनिश्चित करने की मांग की है।

       नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवम् श्री राहुल गांधी शुरू से ही वैक्सीन निर्यात नहीं करने, सभी लोगो को वैक्सीनेशन जरूरी, एक देश, एक वैक्सीन, एक दाम की नीति अपनाने, कोरोनावायरस महामारी में उपयोग होने वाले सभी आवश्यक सामग्री पर से जी एस टी माफ करने, सभी प्रवासियों मजदूरों को छह हजार रुपए प्रति माह देने, मुफ्त राशन, स्वास्थ सुविधा देने आदि की मांग करते आ रही है, जिसे सरकार बाद में कुछ बातो पर अमल भी किया है।

       

नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी बिहार प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में, कोरोनावायरस मरीजों को सुविधा , सहयोग हेतु नेताओ , कार्यकर्ताओं की टीम गठित किया है, तथा आगे इसी तरह की टीम सूबे के सभी जिलाओ में भी गठित करने पर विचार कर रही है।

         ➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!