Mayor Deputy Mayor sanitizes Gaya

 मेयर डिप्टी मेयर ने गया नगर निगम क्षेत्र को किया सेनेटाइज
Advertisement

महामारी के प्रकोप को रोकना लक्ष्य


गया नगर निगम के द्वारा शहर को किया जा रहा है सेनेटाइज। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 

गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान एवं डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव गया शहर के सड़कों पर उतर कर स्वयं सभी घरों को सेनेटाइज करने की शुरुआत की है ।इस मौके पर गया नगर निगम के कई कर्मचारी भी उनके साथ चलकर उन्हें मदद कर रहे हैं। इसकी शुरुआत गया स्टेशन के समीप नगर निगम स्टोर से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी को देखते हुए सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के सभी कर्मचारी भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोक सके।जिससे हमारे शहरवासी सुरक्षित रहे। वहीं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इसके पूर्व से भी सेंटाईजेशन का कार्य चल रहा था परंतु आज से एक अभियान के तहत इसकी शुरुआत की गई है जो अग्रसर चलता रहेगा उन्होंने कहा कि हमारे नगर निगम के कर्मचारी भी निरंतर इस कार्य में लगे हैं वह उन्होंने शहर के लोगों से अपील किया है कि कोरोनावायरस जैसी बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हम लोग एक साथ मिलकर इसका मुकाबला करें और ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है। हम लोग और पूरे नगर निगम के लोग शहर वासियों के साथ हैं।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!