Loksabha Chunav Kab Hai | बिहार में लोकसभा 2024 की तैयारी

गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) Loksabha Chunav Kab Hai 2024 में। बिहार में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव का आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

Advertisement
Loksabha Chunav Kab Hai | बिहार में लोकसभा 2024 की तैयारी - Anj News Media
Loksabha Chunav Kab Hai | बिहार में लोकसभा 2024 की तैयारी – Anj News Media

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में किये जाने वाले विभिन्न तैयारी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवास द्वारा सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर कई निर्देश दिये।

उन्होंने निर्देश दिया कि ज़िले के विभिन्न आरओ, एआरओ, एईआरओ इत्यादि के जो भी पद रिक्त है। उसकी सूची सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपलब्ध करवाएं।

Loksabha Chunav Kab Hai | बिहार में लोकसभा 2024 की तैयारी - Anj News Media
Loksabha Chunav Kab Hai | बिहार में लोकसभा 2024 की तैयारी – Anj News Media

100 वर्षों आयु वाले मतदाता का सत्यापन के संबंध में निर्देश दिया गया कि अच्छे तरीके से मतदाताओं का सत्यापन करवा लें। साथ ही जो मतदाता मृत हो चुके हैं उनका नाम हर हाल में मतदाता सूची से हटवाएं ताकि वोटर टर्नआउट पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Loksabha Chunav Kab Hai | बिहार में लोकसभा 2024 की तैयारी - Anj News Media

गया ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया जिले में 759 वोटर का सत्यापन करवाया गया। जो 100 वर्षों के आयु वाले थे। उसमें से 249 वोटर मृत पाए गए। उन्हें मतदाता सूची से डिलीट करवा दिया गया है।

मतदान केंद्रों का सत्यापन के संबंध में निर्देश दिया कि हर हाल में सभी मतदान केंद्रों का अच्छे तरीके से भौतिक सत्यापन सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने स्तर से करावें। सभी पोलिंग स्टेशन की सूची तैयार करें। जिला पदाधिकारी गया ने बताया कि गया जिले में 3252 मतदान केंद्र हैं। उन सभी का सत्यापन करवा लिया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में एपिक कार्ड वितरण में देरी ना करें। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नए एपिक से संबंधित आये हुए डाटा को ससमय विभागीय पोर्टल में अपलोड करावें ताकि नया एपिक कार्ड बन सके और ससमय मतदाता को मिल सके। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर तैयारी के संबंध में विस्तार से विमर्श हुआ।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!