गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) मुहर्रम की सफलता के लिए Gaya DM

जाहिर हो लोगों ने कड़ी और चुस्त- दुरुस्त व्यवस्था सहित टॉयलेट की व्यवस्था, रोशनी, cctv की काफी अच्छी व्यवस्था रही। इस वर्ष कर्बला में डीएम एवं एसएसपी ने चादर पोशी कर शांति और भाईचारे का संदेश ज़िलेवासियों को दिया। जो सुर्खियों में है।
चाकन्द थाना क्षेत्र, मानपुर अबगीला सहित अन्य क्षेत्रों में जिला प्रशासन स्वयं मौजूद रह कर ताजिया जुलूस को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न करवाया। जो ऐतिहासिक है। उन्होंने सभी जगह- जगह प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने जो मिशाल पेश की है। सचमुच वह बेमिशाल है।
मोहर्रम पर्व के दौरान विधि एवं शांति व्यवस्था बरक़रार रही। इसी के साथ जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती का उद्देश्य भी पूरी हुई। इसी कड़ी में उन्होंने शहर से थोड़ा दूर गुरारू पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ही, कोंच, पंचानपुर, बेलागंज, चाकन्द कर्बला सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थानों की स्थिति का जायजा लिया। मुहर्रम में डीएम एवं एसएसपी ने बेहतरीन व्यवस्था की उसे बेहद सराहा जा रहा है।