गया, 28 अगस्त (अंज न्यूज़ मीडिया) Anj की Top 8 News ! Anj की ताजा प्रस्तुति। गया सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा बिहार के 11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन।
Anj | बिहार के 11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली | Top 8 News | Sena Bharti News | Sawan Ke Somari 2023

1. क्षेत्रिय भर्ती मुख्यालय (बिहार एवं झारखंड) के तत्वावधान में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा 30 अगस्त 23 से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस – 3 , बोधगया में सेना बहाली का आयोजन किया जाएगा। Anj का आज का एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बिहार सूबे के विभिन्न खबरें। आप जुड़े रहें Anj की Anj News Media से। Anj की अनवरत प्रस्तुति। गया डीएम त्यागराजन ने दी सेना भर्ती दौड़ की जानकारी। जानें ! खबरें विस्तार से
👉🏽 इस ज़िलों के लिए होगी भर्ती:
बिहार सूबे के 11 जिलों, अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं शेखपुरा के शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है।
👉🏽 भर्ती शेडयूल:
- 1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी
- 30 अगस्त 23 – लखीसराय, नवादा एवं जहानाबाद
- 31 अगस्त 23 – रोहतास, जमुई, नालंदा
- 01 सितंबर 23 – औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर भभुआ,
- 02 सितंबर 23 – गया एवं अरवल
- 2. अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी
- 03 सितंबर 23 – लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भभुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा
- 3. अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी
- 04 सितंबर 23 – लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भभुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा
- 4. अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी
- 05 सितंबर 23 – लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भभुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा
Anj | Sawan Ke Somari 2023 | तपोवन के कपिलेश्वर शिव मंदिर में शिव मस्तक की पूजा होती है ! शिव लिंग की नहीं | तपोवन, मोहड़ा

गया जिले के अतिप्राचीन पौराणिक धार्मिक स्थल विश्व प्रसिद्ध पर्यटन तपोवन के कपिलेश्वर शिव मंदिर में सावन के आखरी सोमारी के दिन देवाधिदेव औघड़दानी शिव भोले भंडारी भगवान शिव के मस्तक पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां शिव मस्तक की पूजा होती है ! शिव लिंग की नहीं।
शिवालय हरहर महादेव से गुंजायमान हो उठा। मान्यता ऐसी है कपिलेश्वर शिव भक्तों का कल्याण करते ! उनकी हरेक मुरादें पूरी करते हैं। जाहिर हो कपिलेश्वर शिव मंदिर में भगवान शिव के कपाल यानि मस्तक की पूजा- अर्चना की जाती है। यही उस मंदिर की ख़ास खासियत है।
Anj | Sawan Ke Somari 2023 | लाइन महादेव, वजीरगंज
गया जिले के वजीरगंज में अवस्थित पौराणिक धार्मिक स्थल लाइन महादेव शिव मंदिर में सावन के आखरी सोमारी के दिन शिव भोले भंडारी भगवान शिव के लिंग पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव मंदिर हरहर महादेव से गूंज हो उठा।
वहां की ऐसी मान्यता है की औघड़दानी शिव अपने भक्तों का सदैव कल्याण करते हैं। वे उनकी महिमा से शिवभक्त खुशहाल हो जाते हैं, संकट मिट जाता है।
Anj | सावन महोत्सव 2023 | भंडारा का आयोजन

जिले के माह श्रावण मास का अंतिम सोमवारी को गया के पावन धरती वास्तु विहार फेस-3 कईया मानपुर में दो दिवसीय सावन महोत्सव का शुभारंभ सामूहिक रुद्राभिषेक के साथ हुआ। आज संध्या में शंकर भगवान की महाश्रृंगार आरती होगी।
और कल, यानि मंगलवार की संध्या आरती उपरांत महाप्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन महंथ टून बाबा की ओर से की जाएगी। भंडारा के साथ ही सावन महोत्सव 2023 का समापन होगा।

Anj | पीएम मोदी द्वारा 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी लिए रोजगार मेला- 2023 ! Rojgar Mela
Anj ! कार्यक्रम -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन–विभिन्न मंत्रालयों में चयनित युवाओं / युवतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र का वितरण।
मुख्य अतिथि- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, भारत सरकार
Anj ! स्थान-अधिवेशन भवन, पुराना सेक्रेटरियट कैम्पस, हार्डिंग रोड, पटना
Anj ! आयोजक-सीमांत मुख्यालय, स.सी.बल, पटना

नमस्कार।
आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृत-रक्षक बनने पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। मैंने आपको अमृत रक्षक इसलिए कहा क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की, देश की रक्षा भी करेंगे। इसलिए एक तरह से आप इस अमृतकाल के जन और अमृत-रक्षक भी हैं।
मेरे परिवारजनों,
इस बार रोजगार मेले का ये आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान, लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।
गर्व से भरे इस क्षण और ऐसे समय में आप अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। मैं सभी सफल अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।
साथियों,
सेना में आकर, सुरक्षाबलों के साथ जुड़कर, पुलिस सेवा में आकर, हर युवा, उसका का सपना होता है कि वो देश की रक्षा का प्रहरी बने। और इसलिए आप पर बहुत बड़ा दायित्व होता है। इसलिए आपकी जरूरतों के प्रति भी हमारी सरकार बहुत गंभीर रही है।
बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में हमने कई बड़े बदलाव किए हैं। आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब 13 स्थानीय भाषाओं में भी कराई जा रही है।
पहले ऐसी परीक्षा में सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी चुनने का ही विकल्प होता था, अब मातृभाषा का मान बढ़ा है। इस बदलाव से लाखों युवाओं के लिए रोजगार पाने के रास्ते खुल गए हैं।
पिछले वर्ष भी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सैकड़ों आदिवासी युवकों की नियुक्ति की गई थी। इन्हें नियमों में छूट देकर सुरक्षाबल में भर्ती पाने का अवसर दिया गया, ताकि विकास की मुख्यधारा से जुड़े रहें।
इसी तरह बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट और उग्रवाद प्रभावित जिलों के युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कोटा बढ़ाया गया है। सरकार के प्रयासों से अर्धसैनिक बलों को लगातार मजबूती मिल रही है।
साथियों,
देश का विकास सुनिश्चित करने में आपके दायित्व की महत्वपूर्ण भूमिका है। सुरक्षा का वातावरण, कानून का राज, विकास की रफ्तार को तेज कर देता है। आप यूपी का उदाहरण ले सकते हैं। कभी यूपी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे। लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से यूपी, विकास की नई ऊंचाई छू रहा है।
कभी गुंडों-माफिया की दहशत में रहने वाले उत्तर प्रदेश में आज भय मुक्त समाज की स्थापना हो रही है। कानून-व्यवस्था का ऐसा शासन लोगों में विश्वास पैदा करता है। और जब अपराध कम हुआ है, तो यूपी में निवेश भी बढ़ रहा है, investment आ रहा है। इसके उलट हम ये भी देखते हैं कि जिन राज्यों में अपराध चरम पर है, वहां निवेश भी उतना ही कम हो रहा है, रोजी-रोटी के सारे काम ठप पड़ जाते हैं।
मेरे परिवारजनों,
आजकल आप लगातार पढ़ते भी हैं और देखते भी हैं हैं कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। भारत इस दशक में टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। और ये गारंटी जब मैं आपको देता हूं ना, बड़ी जिम्मेदारी के साथ मेरे देशवासी, मेरे परिवारजनों को ये मोदी गारंटी देता है।
लेकिन जब आप ये पढ़ते हैं, तो एक सवाल आपके मन में जरूर आता होगा कि इसका देश के सामान्य नागरिक पर क्या असर होगा? और ये सवाल बहुत स्वभाविक भी है।
साथियों,
किसी भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है कि देश के हर सेक्टर का विकास हो। फूड सेक्टर से ले करके फार्मा तक, स्पेस से ले करके स्टार्टअप तक, जब हर सेक्टर आगे बढ़ेगा तो अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ेगी।
आप फार्मा इंडस्ट्री का उदाहरण ले लीजिए। महामारी के समय भारत के फार्मा इंडस्ट्री की बहुत सराहना की गई। आज ये इंडस्ट्री 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की है।
और कहा ये जा रहा है कि 2030 तक, भारत की फार्मा इंडस्ट्री करीब 10 लाख करोड़ रुपए की हो जाएगी। अब ये फार्मा इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी तो इसका क्या मतलब हुआ? इसका मतलब ये हुआ कि इस दशक में फार्मा इंडस्ट्री को आज की तुलना में कई गुना ज्यादा युवाओं की जरूरत पड़ेगी। रोजगार के अनेक नए अवसर आएंगे।
साथियों,
आज देश में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स, इस इंडस्ट्री में भी बहुत तेजी से बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल ये दोनों इंडस्ट्री 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है। आने वाले वर्षों में इसके औऱ बढ़ने की उम्मीद है।
इस ग्रोथ को संभालने के लिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भी बहुत सारी संख्या में नए युवकों की जरूरत होगी, नए लोगों की जरूरत पड़ेगी, रोजगार के अनगिनत अवसर बनेंगे।
आपने देखा होगा कि इन दिनों फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के महत्व की भी काफी चर्चा होती है। भारत का फूड प्रोसेसिंग मार्केट पिछले साल करीब-करीब 26 लाख करोड़ रुपए का था। अब अगले तीन साढ़े-तीन साल में, ये सेक्टर करीब 35 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। यानी जितना विस्तार होगा उतने अधिक युवकों की जरूरत पड़ेगी, उतने नए रोजगार के मौके खुल जाएंगे।
साथियों,
भारत में आज इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। पिछले 9 साल में केंद्र सरकार ने 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए हैं। इससे देश भर में कनेक्टिविटी का विस्तार तो हो रहा है, इसने पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नई संभावनाओं को जन्म दिया है। और नई संभावनाओं का सीधा मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बनते जा रहे हैं।
साथियों,
2030 तक हमारी अर्थव्यवस्था में टूरिज्म सेक्टर का योगदान 20 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि अकेले इस इंडस्ट्री से 13 से 14 करोड़ लोगों को नए रोजगार की संभावना बनने वाली है। इन सारे उदाहरणों से आप समझ सकते हैं कि भारत का विकास सिर्फ नंबर की रेस नहीं है। इस विकास का भारत के हर नागरिक के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।
इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार हो रहे हैं। और इससे आय में बढ़ोतरी और क्वालिटी ऑफ लाइफ सुनिश्चित हो रही है। हम परिवार में भी देखते हैं ना अगर हम किसान हैं, अच्छी फसल हुई-ज्यादा फसल हुई, अच्छे दाम मिले तो घर के अंदर कैसे रौनक आ जाती है। कपड़े नए आते हैं, बाहर जाने का मन करता है, नई चीजें खरीदने का मन करता है। घर की अगर आय बढ़ी तो घर के लोगों के जीवन में भी बदलाव आता है।
जैसे परिवार में है ना, देश में भी वैसा ही है। जैसे देश की आय बढ़ती है, देश की ताकत बढ़ती है, देश में संपत्ति बढ़ती है तो देश के नागरिकों का जीवन संपन्न बनना शुरू हो जाता है।
साथियों,
पिछले 9 वर्षों के हमारे प्रयासों से परिवर्तन का एक औऱ नया दौर दिखने लगा है। पिछले साल भारत ने रिकॉर्ड एक्सपोर्ट किया। ये संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामानों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
इसका मतलब है कि हमारा प्रोडक्शन भी बढ़ा है, और प्रोडक्शन के लिए जो नए नौजवान लगे उसके कारण रोजगार भी बढ़ा है और स्वाभाविक है इसके कारण परिवार की आय भी बढ़ रही है।
आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है। देश में मोबाइल फोन की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। सरकार के प्रयासों ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को भी कई गुना बढ़ा दिया है। अब देश, मोबाइल से आगे बढ़कर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भी फोकस कर रहा है।
IT hardware production के क्षेत्र में, हम वैसी ही सफलता दोहराने वाले हैं, जैसी मोबाइल के क्षेत्र में हासिल की है। वो दिन दूर नहीं होगा जब मोबाइल की तरह ही भारत में बने एक से बढ़कर एक लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर दुनिया में हमारी शान बढ़ाएंगे।
वोकल फॉर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कंप्यूटर जैसे अनेक प्रॉडक्ट्स खरीदने पर जोर दे रही है। इससे मैन्युफैक्चरिंग भी बढ़ी है और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बन रहे हैं।
इसलिए मैं फिर कहूंगा, अर्थव्यवस्था के इस पूरे चक्र को संभालने की, इसे सुरक्षा देने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप सभी जब ये सुरक्षाकर्मी के रूप में आपका जीवन आरंभ हो रहा है, आपका कार्य आरंभ हो रहा है तो कितनी जिम्मेदारी आपके सिर पर है इसका आप भली भांति अंदाज लगा सकते हैं।
मेरे परिवारजनों,
9 साल पहले आज के ही दिन प्रधानमंत्री जनधन योजना लॉन्च की गई थी। इस योजना ने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
9 साल पहले देश में बहुत बड़ी संख्या में लोगों के पास बैंक खाता ही नहीं था, बेचारों ने बैंक का दरवाजा नहीं देखा था। लेकिन जनधन योजना के कारण बीते 9 वर्षों में 50 करोड़ से ज्यादा नए बैंक खाते खुल चुके हैं।
इस योजना से गांव-गरीब तक सरकारी लाभ सीधे पहुंचाने में तो मदद मिली ही है औऱ साथ ही महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के रोजगार और स्वरोजगार को इससे बहुत बल मिला है।
जब गांव-गांव में बैंक खाते खुले तो इसके लिए बैंकिंग कॉरेसपोंडेंट्स के रूप में, बैंक मित्र के रूप में लाखों युवाओं को अवसर मिले। बैंक मित्र हो, बैंक सखी हो, इसके रूप में हमारे हजारों बेटे-बेटियों को रोजगार मिला।
आज 21 लाख से अधिक युवा साथी बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट या तो कहें बैंक मित्र या बैंक सखी के रूप में गांव-गांव में सेवाएं दे रहे हैं। बड़ी संख्या में डिजिटल सखियां महिलाओं और बुज़ुर्गों को बैंकिंग सेवा से जोड़ रही हैं।
इसी प्रकार जनधन योजना ने रोजगार और स्वरोजगार के एक और बड़े अभियान, मुद्रा योजना को बल दिया। इससे महिलाओं सहित उन वर्गों को छोटे-छोटे बिजनेस के लिए लोन लेना आसान हुआ, जो कभी इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे।
इन लोगों के पास बैंको को देने के लिए कोई गारंटी नहीं होती थी। ऐसे में सरकार ने खुद उनकी गारंटी ली। मुद्रा योजना से अभी तक 24 लाख करोड़ रुपए से अधिक के लोन दिए जा चुके हैं। इसमें करीब 8 करोड़ साथी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार कोई बिजनेस शुरू किया है, अपना काम शुरू किया है।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत करीब-करीब 43 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को, रेहड़ी-पटरी वाले जो लोग होते हैं ना हमारे, पहली बार बैंकों से बिना गारंटी का ऋण स्वीकृत हुआ है। मुद्रा और स्वनिधि के लाभार्थियों में बड़ी संख्या में महिलाएं, दलित, पिछड़े और मेरे आदिवासी युवा हैं।
जनधन खातों ने गांवों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को मजबूत बनाने में भी बहुत मदद की है। आजकल तो मैं गांव में जाता हूं जब महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों को मिलता हूं तो कई तो उसमें से आकर कहती हैं मैं तो लखपति दीदी हूं, ये सब इसी से संभव हुआ है।
सरकार जो आर्थिक मदद करती है, वो महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं के बैंक खातों में अब सीधे जमा होता है। जनधन योजना ने देश में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति देने में जो भूमिका निभाई है, वो वाकई हमारी बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज के लिए अध्ययन का विषय है।
साथियों,
अब तक रोजगार मेले के अनेक आयोजनों में लाखों युवाओं को मैं संबोधित कर चुका हूं। उन युवाओं को पब्लिक सर्विस या अन्य क्षेत्रों में रोजगार मिला है। Goverment और Governance में बदलाव लाने के मिशन में आप सभी युवा मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं।
आप सभी उस पीढ़ी से आते हैं जहां सब कुछ बस एक क्लिक पर मिल जाता है। इसलिए, आप समझ सकते हैं कि लोग हर सर्विस की तेज डिलीवरी चाहते हैं।
आप अच्छी तरह जानते हैं कि आज की पीढ़ी समस्याओं का टुकड़ों में समाधान नहीं चाहती है, उन्हें स्थायी समाधान चाहिए। इसलिए, public servants होने के नाते आपको ऐसे फैसले लेने होंगे, ऐसी जिम्मेदारियां निभानी होंगी, हर पल ऐसे तैयार रहना होगा, जो लंबे समय तक लोगों के लिए फायदेमंद हो।
आप जिस पीढ़ी से संबंध रखते हैं, वो कुछ हासिल करने का इरादा रखती है। ये पीढ़ी किसी का फेवर नहीं चाहती, वो बस ये चाहती है कि कोई उनके रास्ते का रोड़ा ना बने।
इसलिए, public servants के तौर पर आपके लिए ये समझना बहुत आवश्यक है कि सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, हमेशा जनता की सेवा के लिए है। आप ये समझते हुए काम करेंगे तो कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी आपको बहुत मदद मिलेगी।
साथियों,
अर्धसैनिक बलों में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरा करने के साथ-साथ आप सीखते रहने की प्रवृत्ति को भी बनाए रखें। आप जैसे कर्मयोगियों के लिए IGOT कर्मयोगी पोर्टल पर 600 से ज्यादा अलग-अलग कोर्सेज उपलब्ध हैं।
सर्टिफिकेट कोर्सेज हैं। 20 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। वो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, परीक्षाएं दे रहे हैं।
मेरा आग्रह है कि आप सब भी इस पोर्टल से पहले दिन से ही जुड़ जाएं और पहले दिन से तय कीजिए मैं ज्यादा से ज्यादा कोशिश करूं, ज्यादा से ज्यादा सर्टिफिकेट कोर्स करूं, ज्यादा से ज्यादा सर्टिफिकेट प्राप्त करूं।
और आप देखिए, जो सीखेंगे, जानेंगे, समझेंगे वो सिर्फ एग्जाम के लिए नहीं है। आपके जीवन में उत्तम से उत्तम ड्यूटी करने के लिए है। एक श्रेष्ठ अवसर बनने का सामर्थ्य उसमें पड़ा हुआ हैा
साथियो,
आपका क्षेत्र यूनिफॉर्म की दुनिया का है, मैं आप सबसे आग्रह करूंगा फिजिकल फिटनेस में जरा भी compromise कीजिए। क्योंकि आपका काम समय के बंधनों में बंधा हुआ नहीं होता। मौसम की हर मार आपको झेलनी पड़ती है।
फिजिकल फिटनेस ये आपके विभाग में काम करने वालों के लिए बहुत जरूरी है। फिजिकल फिटनेस से ही आधा काम तो यूं ही हो जाता है। अगर ढंग से आप खड़े हैं तो कानून व्यवस्था संभालने में कुछ करना नहीं पड़ता है, खड़ा रहना ही काफी हो जाता है।
दूसरा मेरा मत है आपकी ड्यूटी में तनावपूर्ण पल बहुत बार आते हैं, छोटी-छोटी बात पर तनाव आ जाता है। योगा, ये आपके जीवन में नित्य प्रैक्टिस होनी चाहिए। आप देखेंगे संतुलित मन आपके कार्य के लिए बहुत बड़ी ताकत देगा।
योगा- ये सिर्फ फिजिकल एक्सरसाइज नहीं है, स्वस्थ मन के लिए, संतुलित मन के लिए और आप जैसे लोगों की ड्यूटी में तनाव से मुक्त रहने के लिए ये जीवन का हिस्सा होना बहुत जरूरी है।
साथियो,
देश 2047 में जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब आप सरकार में बहुत उच्च पद पर पहुंचे होंगे। ये 25 साल देश के और ये 25 साल आपकी जिंदगी के कितना अद्भुत संयोग है, अब मौका आपको नहीं गंवाना है।
अपनी पूरी शक्ति, सामर्थ्य, जितना उसका विकास कर सकते हैं करिए, जितना ज्यादा समर्पण कर सकते हैं करिए। जितना ज्यादा जन सामान्य के जीवन के लिए अपने जीवन को खपा दें, आप देखिए जीवन में अद्भुत संतोष मिलेगा, एक अद्भुत आनंद मिलेगा। और आपके व्यक्तिगत जीवन की सफलता आपको संतोष देगी।
मेरी आपको बहुत शुभकामनाएं हैं, आपके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई है। बहुत-बहुत धन्यवाद।
प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए
- “आप इस ‘अमृत काल’ के ‘अमृत रक्षक’ हैं’’
- पिछले कुछ वर्षों में, हमने अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए हैं
- “कानून के शासन द्वारा एक सुरक्षित माहौल विकास की गति को तेज कर देता है”
- “पिछले नौ वर्षों में परिवर्तन का एक नया दौर देखा जा सकता है”
- नौ साल पहले आज ही के दिन शुरू की गई ‘जनधन योजना’ ने ‘गांव और गरीब’ के आर्थिक सशक्तिकरण में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है
- “जन धन योजना ने देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव को गति प्रदान करने में जो भूमिका निभाई है, वह वास्तव में अध्ययन का विषय है”
- “आप सभी युवा सरकार और शासन में बदलाव लाने के मिशन में मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं”प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नए भर्ती किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। देश के 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले के आयोजन के माध्यम से, गृह मंत्रालय विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है। पूरे देश से चुने गए नए रंगरूट गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न पुलिस बलों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती होंगे।
Anj ! इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अमृत काल के दौरान ‘अमृत रक्षक’ के रूप में नव नियुक्त अभ्यर्थियों को उनके चयन के लिए बधाई दी। उन्होंने इन्हें ‘अमृत रक्षक’ कहा क्योंकि नव नियुक्त अभ्यर्थी न केवल देश की सेवा करेंगे, बल्कि देश और देशवासियों की रक्षा भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, “आप इस ‘अमृत काल’ के ‘अमृत रक्षक’ हैं।
Anj ! प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि रोजगार मेले का यह संस्करण ऐसे समय में हो रहा है जब राष्ट्र गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 और प्रज्ञान रोवर लगातार चंद्रमा के नवीनतम फोटो प्रसारित कर रहे हैं।
Anj ! इस प्रतिष्ठित क्षण में, प्रधानमंत्री ने कहा कि नए रंगरूट अपने जीवन काल की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने सभी नई नियुक्त अभ्यार्थियों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
Anj ! प्रधानमंत्री ने रक्षा या सुरक्षा और पुलिस बलों में चयन के साथ-साथ आने वाली जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि सरकार सुरक्षा बलों की जरूरतों के बारे में बहुत गंभीर रही है। उन्होंने अर्धसैनिक बलों की भर्ती में बड़े बदलावों का उल्लेख किया।
Anj ! आवेदन से लेकर अंतिम चयन तक भर्ती की प्रक्रिया में तेजी आई है। पहले परीक्षाएं अंग्रेजी या हिंदी में होती थी, अब उनके स्थान पर 13 स्थानीय भाषाओं में भी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मानदण्डों में ढील देकर सैकड़ों आदिवासी युवाओं की भर्ती का उल्लेख किया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष कोटा के बारे में भी जानकारी दी।
Anj ! राष्ट्र के विकास को सुनिश्चित करने में नए भर्ती किए गए अभ्यर्थियों की जिम्मेदारियों के बारे में प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून के शासन द्वारा एक सुरक्षित माहौल विकास की गति को तेज कर देता है।
Anj ! उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राज्य कभी विकास में पिछड़ गया था और अपराध के मामले में भी अग्रणी राज्यों में शामिल था। उन्होंने आगे यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन शुरू होने से यह राज्य अब विकास की नई ऊंचाइयों को छूने में सक्षम हो गया है, यहां एक भय मुक्त नए समाज की स्थापना हो रही है।
Anj ! उन्होंने कहा, “कानून और व्यवस्था की ऐसी व्यवस्था लोगों में विश्वास को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि अपराध दर में गिरावट के साथ राज्य में निवेश बढ़ रहा है। जिन राज्यों में अपराध दर अधिक है, उनमें बहुत कम निवेश देखा जा रहा है और वहीं रोजगार के सभी अवसर भी रुक गए हैं।
Anj ! सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की स्थिति का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह दोहराया कि भारत इस दशक के दौरान दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी पूरी जिम्मेदारी के साथ ऐसी गारंटी देता है।
Anj ! आम नागरिक पर बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के प्रभाव के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि अर्थव्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए हर क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने महामारी के दौरान फार्मा उद्योग की भूमिका के बारे में बात की।
Anj ! आज, भारत का फार्मा उद्योग लगभग चार लाख करोड़ रुपये मूल्य का है और अनुमान है कि 2030 तक यह उद्योग लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वृद्धि का मतलब है कि फार्मा उद्योग को आने वाले वर्षों में अधिक युवाओं की आवश्यकता होगी जिससे रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे।
Anj ! ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए, प्रधान मंत्री ने बताया कि दोनों उद्योग 12 लाख करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के हैं और आने वाले वर्षों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने रेखांकित किया कि इस विकास दर को बनाए रखने के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग को अधिक युवाओं की आवश्यकता होगी, जिससे देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
Anj ! उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का भी उल् लेख किया जो पिछले वर्ष लगभग 26 लाख करोड़ रुपये का था और अगले साढ़े तीन वर्षों में इसके बढ़कर 35 लाख करोड़ रुपये मूल्य का हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि विस्तार के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।
Anj ! अवसंरचना के विकास का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने अवसंरचना पर 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक व्यय किए हैं। इससे कनेक्टिविटी के साथ-साथ पर्यटन और आतिथ्य को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे नए रोज़गार सृजित हो रहे हैं।
Anj ! प्रधानमंत्री ने कहा कि 2030 तक पर्यटन क्षेत्र अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा और अनुमानित 13-14 करोड़ रोज़गार पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ संख्याएं भर नहीं हैं, ये घटनाक्रम रोज़गार पैदा करने, जीवन यापन में सुगमता लाने और आय में वृद्धि करने के जरिए आम नागरिकों के जीवन को प्रभावित करेंगे।
Anj ! प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में सरकार के प्रयासों के कारण रूपांतरण का एक नया युग देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत का पिछले साल रिकॉर्ड निर्यात करना वैश्विक बाजार में भारत निर्मित वस्तुओं की बढ़ती मांग का संकेत है। श्री मोदी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप उत्पादन बढ़ा है, रोजगार में वृद्धि हुई है और इस प्रकार परिवार की आय में वृद्धि हुई है।
Anj ! उन्होंने उल्लेख किया कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माता देश बन गया है और भारत में मोबाइल फोन की मांग भी बढ़ी है। उन्होंने मोबाइल विनिर्माण में कई गुना वृद्धि के लिए सरकार के प्रयासों को श्रेय दिया।
Anj ! श्री मोदी ने उल्लेख किया कि देश अब अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है और विश्वास व्यक्त किया कि भारत आईटी और हार्डवेयर विनिर्माण क्षेत्र में मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र की सफलता को दोहराएगा।
Anj ! प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मेड इन इंडिया लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर हमें गौरवान्वित करेंगे। ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार भारत में बने लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने पर जोर दे रही है और इसके परिणामस्वरूप उत्पादन और रोजगार बढ़ा है। उन्होंने राष्ट्र में हो रहे आर्थिक विकास के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए नए भर्ती किए गए लोगों के कंधों पर सौंपे गए उत्तरदायित्व को दोहराया।
Anj ! प्रधानमंत्री ने 9 वर्ष पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत का स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस योजना ने गांवों और गरीबों के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ रोजगार सृजित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पिछले 9 वर्षों के दौरान 50 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं।
Anj ! इस योजना ने गरीबों और वंचितों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने में मदद की है और साथ ही इससे जनजातीय, महिलाओं, दलितों और अन्य वंचित वर्गों के रोजगार और स्वरोजगार में मदद मिली है। कई युवाओं को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट, बैंक मित्र के रूप में रोज़गार प्राप्त हुआ। 21 लाख से अधिक युवा बैंक मित्र या बैंक सखियों के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जन धन योजना ने मुद्रा योजना को भी मजबूती दी है। उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना के तहत अब तक 24 लाख करोड़ रूपये से अधिक के संपार्श्विक-मुक्त ऋण वितरित किए जा चुके हैं।
Anj ! लाभार्थियों में 8 करोड़ पहली बार के उद्यमी हैं। पीएम स्वनिधि के तहत, लगभग 45 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पहली बार संपार्श्विक-मुक्त ऋण स्वीकृत किया गया था। इन योजनाओं के लाभार्थियों में बड़ी संख्या में महिलाएं, दलित, पिछड़े और जनजातीय युवा हैं।
Anj ! प्रधानमंत्री ने कहा कि जन धन खातों से गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि जन धन योजना ने देश में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति देने में जो भूमिका निभाई है, वह वास्तव में अध्ययन का विषय है।
Anj ! प्रधानमंत्री ने कई रोजगार मेलों में लाखों युवाओं को संबोधित करने का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें सार्वजनिक सेवा या अन्य क्षेत्रों में रोजगार मिला। प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार और शासन में बदलाव लाने के मिशन में आप सभी युवा मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। यह उल्लेख करते हुए कि आज के युवा एक ऐसी पीढ़ी के हैं, जहां सब कुछ बस एक क्लिक की दूरी पर है, प्रधानमंत्री ने तेजी से वितरण के महत्व पर जोर दिया और कहा कि आज की पीढ़ी समस्याओं के स्थायी समाधान की तलाश में है, खंडित समाधानों की नहीं।
Anj ! उन्होंने रेखांकित किया कि लोक सेवक के रूप में, नवनियुक्तों को ऐसे निर्णय लेने होंगे जो दीर्घकालिक रूप से लोगों के लिए लाभप्रद हों। उन्होंने कहा, “आप जिस पीढ़ी से संबंध रखते हैं, वह कुछ अर्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पीढ़ी किसी की कृपा नहीं चाहती, वह सिर्फ इतना चाहती है कि कोई भी उनकी राह में बाधा न बने। प्रधानमंत्री ने लोक सेवक के रूप में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अगर वे इस समझ के साथ काम करते हैं तो कानून और व्यवस्था बनाए रखने में बहुत मदद मिलेगी।
Anj ! अपने संबोधन का समापन करते हुए प्रधानमंत्री ने अर्धसैनिक बलों के रूप में सीखने के दृष्टिकोण को बनाए रखने पर बल दिया और आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध 600 से अधिक पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ”20 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों ने इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।
Anj ! मैं आग्रह करता हूं कि आप सभी भी इस पोर्टल से जुड़ें और इसका लाभ उठाएं। अंत में, प्रधानमंत्री ने शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता और नए रंगरूटों के जीवन में दैनिक अभ्यास के रूप में योग को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Anj ! पृष्ठभूमि
Anj ! सीएपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को सुदृढ़ बनाने से इन बलों को आंतरिक सुरक्षा में सहायता करने, आतंकवाद, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में मदद करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिका को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी।
Anj ! रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेले के रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है।
Anj ! नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी आरंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 673 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

Anj | दरभंगा गौशाघाट में सीढ़ी घाट का निर्माण योजना- 2023
दरभंगा सदर प्रखंड के गौसाघाट में आयोजित कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का मंत्री संजय झा ने लोकार्पण किया।
Anj ! इनमें कमला नदी के दायें तट पर गौसाघाट दुर्गा मंदिर के निकट 227 मीटर लंबाई में पक्का प्रोटेक्शन वर्क सह सीढ़ी घाट के निर्माण और कमला नदी के बायें तट पर बिजली पंचायत के दक्षिण टोला के निकट 150 मी लंबाई में पक्का प्रोटेक्शन वर्क सह सीढ़ी घाट के निर्माण के अलावा कमला नदी के दायें तट पर बलहा ग्राम के समीप कराये गये कटाव निरोधक कार्य शामिल हैं।
Anj ! इन कार्यों से क्षेत्र के लाखों लोगों को बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा मिलने के साथ-साथ नदी में स्नान और छठ पूजा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान में सुविधा होगी संजय जाने कहां की गोश घाट दुर्गा मंदिर के निकट निर्मित सीढ़ी घाट का एक्सटेंशन किया जाएगा।
कमला नदी में सालों भर पानी उपलब्ध कराने के लिए यहां चेक डैम का निर्माण कराया जाएगा साथ ही पर्यटन विभाग के सहयोग से गौशा घाट एवं आसपास के क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा।
Anj ! इससे आने वाले समय में गौशाघाट का नाम बिहार के धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुखता से शामिल होगा इन से क्षेत्र के लाखों लोगों को बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा मिलने के साथ-साथ नदी में स्नान और छठ पूजा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान में सुविधा होगी। कार्यक्रम में बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव भी मौजूद थे।
Anj | गया एसएसपी आशीष भारती की ताजा कड़क कार्रवाई- 2023

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Anj ! इस क्रम में 26.08.2023:
01. बुनियादगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त 01. उदय मांझी उर्फ उदय, पे0 रघुनन्दन मांझी 02. उमेश मांझी, पे0 विदेशी मांझी दोनों सा0 डेल्हा भुईटेली थानाबुनियादगंज जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बुनियादगंज थाना कंण्ड संख्या 214/22, दिनांक 12.07.2022, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फिरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02. खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त अनिता देवी, पे0 मोहन साव, सा0 बैजनाथपुर, थाना खिजरसराय, जिला गया को 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खिजरसराय थाना कंण्ड संख्या 349/23, दिनांक 26.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त 01. राजीव कुमार, पे0 रामलखन यादव, 02. चुदु कुमार, पे0 उपेन्द्र यादव दोनों सा0 उसैला, थाना महाकार, जिला गया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अतरी थाना कंण्ड संख्या 406/23, दिनांक 26.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04. अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त मंटु चौधरी, पे0 किशोरी चौधरी, सा0 डुहरी, थाना अतरी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अतरी थाना कंण्ड संख्या 403/23, दिनांक 25.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
05. अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त राजेश मांझी, पे0 जितन मांझी, सा0 कतलपुर, थाना अतरी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अतरी थाना कंण्ड संख्या 392/23, दिनांक 15.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फिरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
06. पंचानपुर ओ0पी0 थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त विनय पासवान, पे0 स्व0 रामेश्वर पासवान, सा0 नेपा, थाना टेकारी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पंचानपुर ओ0पी0 थाना कंण्ड संख्या 267/23, दिनांक 20.04.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फिरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
07. लुटुआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त बेचु भुईया, पे0 सोहराई भुईया, सा0 विद्यासिल, थाना लुटुआ जिला गया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में लुटुआ थाना कंण्ड संख्या 16/23, दिनांक 2़6.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
08. वजीरगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त शकुंती देवी, पे0 रधुनी मांझी, सा0 हुरानी, थाना वजीरगंज जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में वजीरगंज थाना कंण्ड संख्या 299/17, दिनांक 13.07.2017 धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मंे फिरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
09. बेलागंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप अभियुक्त उर्मिला देवी, पे0 रमन मांझी, सा0 बेलाडिह, थाना बेलागंज जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बेलागंज थाना कंण्ड संख्या 352/23, दिनांक 03.06.2023 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मंे फिरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
10. परैया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के असूचना पर 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में परैया थाना कंण्ड संख्या 307/23, दिनांक 2़6.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
11. टनकुप्पा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के असूचना पर 36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में टनकुप्पा थाना कंण्ड संख्या 173/23, दिनांक 2़6.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
12. गुरारू थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के असूचना पर 06 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में गुरारू थाना कंण्ड संख्या 162/23, दिनांक 2़7.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Anj | गया एसएसपी आशीष भारती की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
Anj ! इसी क्रम में 26.08.2023:
01. गुरारू थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु गुरारू थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में गुरारू थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त बालू कुमार, पे0 काली यादव, सा0 किशनपुर, थाना परैया जिला गया को अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गुरारू थाना कांड सं0 163/23, दिनांक 27.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. फतेहपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु फतेहपुर थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त पप्पु कुमार, पे0 मोहन यादव, सा0 अरगा, थाना फतेहपुर जिला गया को अवैध गिट्टी लदा 01 हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड सं0 637/23, दिनांक 25.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. चन्दौती थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु चन्दौती थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में चन्दौती थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त छोटु कुमार, पे0 देवकी मांझी, सा0 देशिम बिगहा, थाना चाकन्द जिला गया को अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चन्दौती थाना कांड सं0 447/23, दिनांक 26.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. टिकारी थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु टिकारी थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में टिकारी थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में टिकारी थाना कांड सं0 511/23, दिनांक 26.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
05. कोंच थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु कोंच थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में कोंच थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 04 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में कोंच थाना कांड सं0 400/23, दिनांक 26.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Pls ! Watch The SSP Gaya Ashish Bharti’s Khulasa ! Exclusive Interview- 2023 – देखिए ! खुलासा ख़ास रिपोर्ट

Anj | गया एसएसपी आशीष भारती | कार्रवाई-2023 – गया पुलिस है तैयार
गया पुलिस है तैयार,
अपराधी करें आत्मसमर्पण,
नहीं तो होगी कुर्की
और होंगे गिरफ्तार
Anj ! मोहनपुर थाना कांड स० 565/23 दिनांक 13-06-23 धारा 414/34 भा० द० वि० के प्रा० अभि० 1. रामाशीष यादव पिता स्व० शिवा यादव 2. सौरभ कुमार पिता छोटन प्रसाद दोनों सा० सागरपुर जयनगर थाना मोहनपुर जिला गया के घर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का तामिला कराया गया।