Balughat Big Breaking: मोहड़ा प्रखंड मालती दरियापुर बालू घाट की घटना पर डीएम ने ली एक्शन

गया समाहरणालय गया से प्राप्त जानकारी
Advertisement


गया :  मोहरा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के मालती दरियापुर बालू घाट की घटना संज्ञान में आया है। इसमें जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है। जिला स्तर पर जांच समिति गठित कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। तत्काल  जिला स्तर पर प्रथम दृष्टया प्राप्त सूचना के आलोक में बंदोबस्तधारी द्वारा किए जा रहे कार्य का गहन जांच करने के लिए पटना से भी टीम बुलाई गई है एवं दोषी पाए जाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके सिक्योरिटी डिपॉजिट जप्त की जाएगी। स्थानीय स्तर पर लोगों से भी जानकारी लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।
मोहड़ा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के मालती दरियापुर बालू घाट की घटना दिनांक 7 मई 2022 के अपराहन 2:15 पर अतरी थाना क्षेत्र में अवस्थित मालती दरियापुर बालू घाट एवं ग्राम दौलतपुर तथा महमदपुर के आसपास के क्षेत्र में बालू के अवैध खनन पर परिवहन किए जाने के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, अंचलाधिकारी मोहड़ा, थानाध्यक्ष अतरी एवं सशस्त्र बल के साथ संयुक्त रूप से जांच की गई।
जांच के क्रम में बालू घाट का कोई भी कर्मी मौजूद नहीं पाया गया। मालती दरियापुर बालू घाट के लिए निर्धारित सीमांकन स्वीकृत क्षेत्र से बाहर लोंगिट्यूड एवं लाटीट्यूड जांच के आधार पर निर्धारित सीमांकन क्षेत्र के समीप बालू का उत्खनन किया हुआ पाया गया, जिसकी लंबाई लगभग 584 फीट, चौड़ाई 74 फीट तथा गहराई 4 फीट तथा दूसरा समीप के उत्खनन का लंबाई लगभग 584 फीट, चौड़ाई 51 फीट तथा गहराई 4 फीट अर्थात कुल 228928 घन फिट बालू खनन एवं परीक्षण किया हुआ पाया गया।
स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ किए जाने पर बताया गया कि मालती दरियापुर बालू घाट के संवेदक /संचालक द्वारा कुछ दिन पहले नदी में रास्ता का निर्माण कर उक्त स्थल से बालू की निकासी की गई है। *मालती दरियापुर बालू घाट का संचालक निधि कुमारी, पिता अमरनाथ सिंह एवं कुमारी प्रीति, ग्राम पथरा, थाना मुफस्सिल, जिला नवादा के द्वारा किया जा रहा है, जो मालती दरियापुर बालू घाट के संवेदक हैं। अवैध रूप से बालू का खनन किए जाने से सरकार को कुल 1 करोड़ 21 लाख 90 हजार 4 सौ 16 रूपया का राजस्व की क्षति हुई है। साथ ही पर्यावरण स्वीकृति क्षेत्र के बाहर जाकर बालू का उत्खनन किए जाने से बिहार खनिज नियमावली का उल्लंघन हुआ है।*
उपयुक्त अवैध खनन किए जाने से बिहार सरकार को राजस्व की क्षति हुई है। अवैध खननकर्ता से संबंधित राशि को वसूल किया जाएगा ।
उक्त अवैध खनन के फलस्वरुप खनन निरीक्षक गया द्वारा मालती दरियापुर बालू घाट के संवेदक निधि कुमारी, पिता अमरनाथ सिंह एवं कुमारी प्रीति, ग्राम पथरा, पोस्ट ओढ़नपुर, थाना मुफस्सिल जिला नवादा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक करोड़ 21 लाख 90 हजार 416 रुपया का फाइन लगाया गया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!