धराया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
चर्चा ऐसी है की बालू के अवैध कारोबार में BJP के लोगों की है संलिप्तता
गया : वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित मिर्ज़ापुर घाट से अवैध बालू का उठाव करते ट्रैक्टर को जप्त की नवादा जिले के खनन विभाग के पदाधिकारी। अवैध बालू से लदा पिंटू सिंह के ट्रैक्टर को नवादा जिले का खनन विभाग के पदाधिकारी ने पकड़ी। वहीं अवैध बालू लदा कई ट्रैक्टर फ़रार हो गया। नवादा जिले के खनन विभाग के पदाधिकारी की कार्रवाई से अवैध बालू उठाने वाले लोगों में हड़कंप मचा है।
उक्त घाट से अवैध रूप से लाखों की कारोबार की जा रही थी। जिससे सरकारी राजस्व को भारी क्षति हो रही थी।
➖AnjNewsMedia