भारत बंद स्वतः स्फूर्त सफल
आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान, डीजल – पेट्रोल के मूल्य वृद्धि वापस लेने तथा जी एस टी के दायरे में शामिल करने, जी एस टी सरलीकरण करने एवम् अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी भारत बंद स्वत स्फूर्त सफल रहा, जिसके लिए देश के व्यापारियों, ट्रेडर्स, किसान, मजदूर, एवम् आमजन धन्यवाद के पात्र हैं।
भारत बंद आज |
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव सह गया जिला प्रभारी अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार,दामोदर गोस्वामी, जिला मुख्य संगठक टिंकू गिरी, मो अजहरुद्दीन, विनोद बनारसी,सतेंद्र सिंह, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मो असगर इमाम, लाडला आलम, मो सरवर खान, सुजीत गुप्ता, मनीष स्वर्णकार, बैजू गुप्ता, सरोज भादानी, आदि भारत बंद को सफल बनाने के लिए गया शहर के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों, सबको पर बैनर लेकर प्रदर्शन किया।
Video Byte :-
नेताओ ने कहा की भारतरत्न देश के पूर्व गृह मंत्री, जन, जन में लोकप्रिय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम मोटेरा स्टेडियम से हटाना देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, एकता- अखंडता के मिशाल कायम करने वाले महापुरुष का अपमान करना बंद करो, डीजल पेट्रोल घरेलू गैस मूल्यवृद्धि वापस लो, डीजल पेट्रोल को जी एस टी में शामिल करो, जी एस टी सरलीकरण करो, के आवाज को बुलंद करते हुए,बंद में साथ देने के लिए देशवासियों को हार्दिक आभार जताया।
नेताओ ने कहा केंद्र की मोदी सरकार से देश के किसान, मजदूर, युवा छात्र, महिला, व्यवसाई, आमजन सभी त्राहि, त्राहि कर रहे हैं।
– AnjNewsMedia