एनएच पर ट्रामा सेंटर निर्माण को लेकर जनहित याचिका
Advertisement
पटना : बिहार राज्य में पड़ने वाले सभी नेशनल हाईवे (एन एच) पर ट्रामा सेंटर की स्थापना करने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में मंगलवार को दायर की गई है। याचिकाकर्ता राजीव रंजन सिंह ने अपनी याचिका के जरिये संबंधित प्रतिवादियों को नेशनल हाईवे पर 50 से 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रामा सेंटर बनाये जाने को लेकर आदेश देने का आग्रह कोर्ट से किया है, ताकि नेशनल हाईवे पर होने वाली घटनाओं में मृत लोगों की संख्या को कम किया जा सके। उक्त मामले में याचिककर्ता ने भारत सरकार के सड़क, परिवहन व हाइवे मंत्रालय के सचिव व राज्य सरकार के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को अभ्यावेदन भी दिया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि संबंधित प्रतिवादियों द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है, इसलिए यह जनहित याचिका दायर की गई है।
➖Anjnewsmedia