Big News | { गया में आसमानी तापमानी कहर} | (गया District में Heatwave Alart : DM) | [Big Breaking News Today]- Anj News Media- Exclusive

Big News | { गया में आसमानी तापमानी कहर} | (गया District में Heatwave Alart : DM) | [Big Breaking News Today]- Anj News Media

Heatwave Gaya News : DM डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों, प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि वर्ष 2019 में 16 जून को हीटवेव कुछ लोगों की मृत्यु हुई थी। 

Advertisement

DM Action Today : इस वर्ष वर्तमान समय मे मौसम विभाग द्वारा अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी हीटवेव रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। सभी सतर्क- सावधान रहें। 

Health Review DM : सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल पूरा अलर्ट मोड में कार्य करें। रात्रि के दौरान भी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं देखी जा रही है।

Big News | { गया में आसमानी तापमानी कहर} | (गया District में Heatwave Alart : DM) | [Big Breaking News Today]- Anj News Media

DM News : जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों तथा एंबुलेंस में आइस पैक मौजूद रहे। इसके साथ-साथ अस्पतालों में डीप फ्रीजर ओ आर एस, पारासिटामोल इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रहे। 

VC News : सभी आशा एवं एएनएम के पास पर्याप्त मात्रा में ओआरएस का पैकेट एवं पारासिटामोल रहे, यह सुनिश्चित कराएं। सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखें। 

DM Action : उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से भी लोगों तक हीटवेव से बचाव संबंधित जागरूकता करें क्या करें क्या ना करें इत्यादि जो भी s&op हैं उसे लोगों को जरूर बताएं।

Heatwave Alart : आने वाले 4 से 5 दिन पूरा अलर्ट मोड में कार्य करें। उन्होंने नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बड़े बड़े आकार के कम से कम दो कमरा 24 घंटे के अंदर चिन्हित करें तथा उक्त स्थान पर पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर एवं बेड की व्यवस्था रखें ताकि विपरीत परिस्थिति में उक्त कमरा का प्रयोग किया जा सके।

Pls Watch The Heatwave Related DM Exclusive Video Byte : 

DM Gaya : उन्होंने लोगों से अपील किया है कि दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक यथासंभव बाहरी कार्य ना करें।

Big News | { गया में आसमानी तापमानी कहर} | (गया District में Heatwave Alart : DM) | [Big Breaking News Today]- Anj News Media

Heatwave Period : हीटवेव के दौरान सभी पीएचसी पूरी तत्परता से समुचित इलाज करें। विशेष परिस्थिति के बाद ही मरीज को रेफर करें अन्यथा अपने अस्पताल में ही उनका इलाज करें। 

प्रायः देखा जाता है कि बिना कोई विशेष कारण के मरीज को रेफर करने के दौरान गोल्डन टाइम खत्म हो जाती है जिसके कारण मरीज की मृत्यु हो जाती है। 

इन सब छोटी-छोटी बातों को विशेष रुप से ध्यान दें और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पारा मेडिकल स्टाफ प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजर अपने अपने प्रखंडों में उपस्थिति सुनिश्चित रखें।

DM ने CS को निर्देश दिया कि Health विभाग के तमाम पदाधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टी 19 जून तक रद्द करें ताकि अच्छे ढंग से मरीजों को इलाज हो सके।

उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने- अपने Hospital में Heatwave से आने वाले मरीजों को इलाज करें।

उन्होंने सभी BDO तथा Nagar Nikay के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सुबह-सुबह कचरा उठाओ वाले वाहनों में Heatwave से बचाव संबंधित माइकिंग करवाते रहें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!