गया में जल जीवन हरियाली दिवस आयोजित
गया: जल जीवन हरियाली अंतर्गत आज जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन वर्चुअल मोड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पंचायत राज विभाग द्वारा कुआ के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार पर बल दिया गया।
जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय – सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार का कार्य
जल जीवन हरियाली दिवस : वर्चुअल मोड |
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य स्तर पर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग श्री अमृतलाल मीणा ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के गाँवो में सार्वजनिक कुओ का जीर्णोद्धार पंचायती राज विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत नगर निगम तथा नगर परिषद/ नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जल संरक्षण कार्य हेतु 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग इस कार्य में किया जाना है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव श्री राजीव रौशन ने कहा कि गाँवो में कुआँ की महत्ता बहुत अधिक है। कुआँ के नजदीक सोख्ता का निर्माण जल संरक्षण हेतु आवश्यक है। एनजीटी वाटर बॉडीज की सुरक्षा हेतु काफी संवेदनशील है। कुआ हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक विरासत है जिनका जीर्णोद्धार कराना आवश्यक है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता श्री अशोक कुमार ने बताया कि कुआं हमारे संस्कृति का एक आवश्यक अंग है। दक्षिण बिहार के कुछ जिले यथा गया, नालंदा इत्यादि ज़िलों में गर्मी के मौसम में पानी की समस्याएं उत्पन्न होती थी परंतु जल जीवन हरियाली मिशन के आने से काफी हद तक जल संकट की समस्या समाप्त हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर 7189 कुओं का जीर्णोद्धार किया गया है। कुओ का जीर्णोद्धार तथा ग्रामीण संस्कृति के विकास हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उत्कृष्ट कार्य किया है। जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ हमारी ग्रामीण संस्कृति का विकास होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गया जिलाधिकारी अभिषेक |
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 251 कुओ के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमे 221 कुओ का जीर्णोद्धार पूर्ण कर लिया गया है।
पंचायती राज विभाग द्वारा 929 कुओ के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कुओ के जीर्णोद्धार संबंधि कार्य में गया, नालंदा, दरभंगा, पूर्वी चंपारण इत्यादि ज़िलों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, वन विभाग के पदाधिकारीगण, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।