Bihar Latest News | {बिहार के नए राज्यपाल होंगे राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर}- AnjNewsMedia

बिहार के नए राज्यपाल होंगे राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

Bihar Latest News | {बिहार के नए राज्यपाल होंगे राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर}- AnjNewsMedia


फागू चौहान का मेघालय ट्रांसफर

Rajendra Vishwanath Arlekar has been appointed as new Governor of Bihar

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान

Bihar Latest News | {बिहार के नए राज्यपाल होंगे राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर}- AnjNewsMedia
आशीष भारती, एसएसपी, गया
तथा पुलिस गिरफ्त में गिफ्तार अपराधी
 

गया : सोशल मिडिया पर शादी समारोह में हथियार लहराने का फ़ोटो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ था। उक्त वायरल फ़ोटो पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष, रामपुर को जांच एवं सत्यापन कर आवश्यक कारवाई करने हेतू आदेशित किया गया।

Advertisement

जिसके आलोक में रामपुर थाना के द्वारा इस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या 127/23 दिनांक 11.02.2023 धारा आर्म्स संशोधित अधिनियम 2019 एंड 25(09) & 34 ipc दर्ज कर दोषी के विरुद्ध अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Bihar Latest News | {बिहार के नए राज्यपाल होंगे राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर}- AnjNewsMedia
मौके पर डीएम त्यागराजन तथा एसएसपी आशीष


कदाचार मुक्त बीपीएससी परीक्षा हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण किया गया तथा कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित किया गया।

गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण परिवहन शराब तस्करों एवं शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम मेंः-
गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बोधगया थानान्तर्गत परिवहन एंव अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। इस
सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त. करण चैधरी ,पे0.- स्व0 कारू चैधरी सा0-न्यु ताराडीह, भागलपुर, जिला गया से देशी शराब 09 ली0 ,एक (01) देसी पिस्टल बरामद किया गया एवं 150 ली0 जावा महुआ को विनिष्ट किया गया।

इस संबंध मे बोधगया थाना काण्ड संख्या -154/23 दिनांक-.11.02.2023 धारा 30 (1) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2022 एव 25(1-b) a/26 आर्म एक्ट, दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गया पुलिस को गुप्त
सूचना मिली की बोधगया थानान्तर्गत परिवहन एंव अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त. संतोष यादव सा0-पूर्वी नावा के पास स्थित आहर, थाना- बोधगया, जिला गया से देशी शराब 04 ली0 बरामद किया गया।

इस संबंध मे बोधगया थाना काण्ड संख्या- 157/23, दि0-11.02.2023 धारा-.30(a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है।

सभी पुलिस पदाधिकारीयों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देष दिया गया है इसी क्रम मेंः.
01. दिनांक-11.02.2023 को गया पुलिस को सूचना मिली की महकार थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, ओवरलोडिंग कर बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना को तुरंत निर्देशित किया गया। महाकार थाना के द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान महाकार थाना क्षेत्र बालु लदा हुआ 02 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है और इस संबंध में महकार थाना कांड सं-34/23 धारा-379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1) (2) बिहार सनुदान खनिज खनन, परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।


गया पुलिस को सूचना मिली की डेल्हा थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन ओवरलोडिंग कर बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डेल्हा थाना को तुरंत निर्देशित किया गया।

डेल्हा थाना के द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान डेल्हा थाना क्षेत्र बालु लदा हुआ।

01 ट्रैक्टर को जप्त किया गया, चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस बल के तत्परता से उसे गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त-चालक सुनेश यादव, पे0-स्व0 सुरेश यादव, सा0-कंडी, थाना-चन्दौती, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में डेल्हा थाना कांड सं-65/23 धारा- 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन, परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।

गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन शराब तस्करों शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम मेंः-
गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की चेरकी थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त. 01 सुगिया देवी पति-कृष्णा चैधरी, 02. मीना देवी, पे0-रतन चैधरी, दोनों सा0- खाप, थाना-चेरकी, जिला- जिला गया को देशी शराब 15 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध मे चेरकी थाना काण्ड संख्या 158/23दि0-11.02.23 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सोहैल थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त. 01 गंगिया देवी, पे0-प्रमेश्वर यादव, सा0-बलुआही, 02. शकुन्ती देवी, पति–सुरेश पासवान,ं सा0- इमनाबाद दोनो थाना-सोहैल जिला- जिला गया को देशी शराब 10 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध मे सोहैल थाना काण्ड संख्या 06/23दि0-11.02.23 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की डेल्हा थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त. रवि कुमार, पे0 कृष्णा राम, सा0- छोटकी डेल्हा, थाना-डेल्हा, जिला गया को विदेशी शराब 03 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध मे डेल्हा थाना काण्ड संख्या 67/23 दि0-11.02.23 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बुनियादगंज थाना कांड सं0-10/23 दिनांक-11.01.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड के अभियुक्त फिरार चल रहे थे।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त. सुरभि मांझी, पे0-वादु मांझी, सा0-सोनाटा, थाना-बुनियादगंज, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गया पुलिस को गुप्त
सूचना मिली की अतरी थाना कांड सं0-60/23 दिनांक-08.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड के अभियुक्त फिरार चल रहे थे।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त. नीतू देवी, पे0-संजय चैधरी, सा0-टुटुआ, थाना-अतरी, जिला गया को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की आमस थाना कांड सं0-6/23 दिनांक-06.01.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड के अभियुक्त फिरार चल रहे थे।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त. सतेन्द्र मांझी पे0-दशरथ मांझी, सा0-मलवाडिह, थाना-आमस, जिला गया को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बोधगया थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान देशी शराब 05 ली0 के साथ बरामद किया गया।

इस संबंध मे बोधगया थाना काण्ड संख्या 157/23 दि0-11.02.23 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर इस संबंध में संबधित के विरूद्धं अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

गया पुलिस के द्वारा इमामगंज बालू घाट मामले में अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए किया गिरफतार

कोठी थाना के बेलवार घाट पर घटित घटना जिसमें घाट पर बने झोपड़ी एवं पास स्थित मारुति वैन में आग लगाने, सामान नष्ट करने, गाड़ियों का शीशा फोड़ने इत्यादि आरोप में कोठी थाना कांड संख्या 16/23 दिनांक 12.02.23 दर्ज किया गया है।


इस कांड में अविलंब कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 6 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम निम्न प्रकार है-
01. बनारसी पांडे पिता वासुदेव पांडे बबन डी थाना इमामगंज,
02. बिगन पासवान पिता मुख देव पासवान साकिन रोसा,
03. अनिल साव पिता रामकुमार साव साकिन रानीगंज,
04. किरण देवी पति जग्गू पासवान,
05. मीना देवी पति उमेश साव
06. सविता देवी पति संजय दास सभी साकिन चकरी थाना इमामगंज गया।

गुरूआ थाना कांड संख्या-68/23 दिनांक- 12.02.2023  धारा-302 भा0द0वि0, के नामजद अभियुक्त-मनोज मांझी, पे0-नेमन मांझी, सा0- गुनेरी, थाना-गुरूआ, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया, जो अपने ही भाई के ससुर मंगेश्वर भुईयां को अपने ही घर में गला दवाकर हत्या कर दिया, जिसके सूचना गुरूआ थाना को दिया गया, इस सूचना को गंभीरता से लेते हुऐ थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे एवं उनकी बेटी कान्ती देवी, के फर्द व्यान पर प्रथमीकी दर्ज किया गया।

जिसमें मनोज मांझी, पे0-नेमन मांझी, सा0-गुनेरी को बताया कि मेरे पिता-मंगेश्वर भुईयां को गला दवाकर हत्या कर दिया गया है। उक्त कांड में अविलंब कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

– AnjNewsMedia 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!