Bihar Me Lockdown Ki Mang

 बिहार में लॉकडाउन की गुहार
Advertisement

गया : भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने कहा कि कोरोनावायरस से फैले महामारी के नियंत्रण में लाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी से बिहार में पूर्णतः 15दिनों के लिए लाकडाउन  लागू करने का आग्रह किया है।

     उन्होंने बिहार के ग्रामीण इलाकों में कोरोनावायरस तेजी से फैलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीण इलाकों मेंशादी विवाह के कारण भीड़ जुट रही है उससे संक्रमण फैलने से कोई रोक नहीं पायेगा।अभी सरकार के आदेशानुसार शाम चार बजे दुकान बंद करने केलिए कहा गया है।चार बजे के पहले बाजारों में अनियंत्रित भीड़ जुट रही है। लोगों में यह बात घर करने लगती है कि दुकान चार बजे बंद कर दि जायेगी इसके कारण लोग चार बजे के पहले बाजारों में उमड़ पड़ते हैं। इसके बाद धारा 144लागू होता है और बारात निकलने का सिलसिला जारी रहता है।इस प्रकार शहर और ग्रामीण इलाकों मेंशादी विवाह का दौर शुरू होता है।बारात एक गांव से दूसरे गांव में जाती है।बारात सैकड़ों की संख्या रहती इस एक गांव से दूसरे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा बना हुआ है। अभी बिहार में कोरोनावायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। सीमित संसाधनों में समुचित व्यवस्था कर उचित ईलाज उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक है कि बिहार में लाकडाउन लागू कर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। बिहार की जनता के हित में होगी।

➖Anjnewsmedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!