अगले 48 घंटों में बिहार राज्य के दक्षिण भाग में भारी बारिश की व्यापक संभावना : मौसम विभाग
Advertisement
Advertisement
पटना : दक्षिण- पश्चिम भाग से अगले 48 घंटों में मॉनसून हो जाएगा सक्रिय, जिससे भारी बारिश की संभावना बनी है। बिहार राज्य के दक्षिण भाग में भारी बारिश की व्यापक संभावना है। आगामी 16, 17 और 18 जून को गरज के साथ हो सकती है भारी बारिश। वहीं तेज हवाओं के साथ आँधी, पानी की अलर्ट जारी की गई है। राज्यवासी आप उचित सावधानी की सलाह की सतर्कता के साथ सुरक्षित रहें। पटना मौसम विभाग ने दी उक्त जानकारी।
➖AnjNewsMedia