Bihar: Twitter India के प्रबंध निदेशक माहेश्वरी के विरुद्ध पटना के CJM की अदालत में दाखिल शिकायतवाद सुनवाई बुधवार को स्वीकार

 ट्विटर इंडिया के एमडी के विरुद्ध शिकायत पत्र सुनवाई हेतु स्वीकार
Advertisement

सुनवाई हेतु अदालत ने आगामी 9 सितंबर की तिथि निर्धारित की

पटना : Twitter India के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के विरुद्ध पटना के CJM यानी चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल शिकायत वाद सुनवाई हेतु बुधवार को स्वीकार कर लिया गया है। शिकायत वाद सुरेश कुमार रुंगटा ने दाखिल किया है।

Bihar: Twitter India के प्रबंध निदेशक माहेश्वरी के विरुद्ध पटना के CJM की अदालत में दाखिल शिकायतवाद सुनवाई बुधवार को
Manish Maheshwari,
Managing Director, Twitter India

शिकायतकर्ता के अधिवक्ता शम्भू प्रसाद व देबाशीष रॉय ने बताया कि उक्त मामले में आगे की सुनवाई हेतु अदालत ने आगामी 9 सितंबर की तिथि निर्धारित की है। शिकायत वाद में अभियुक्त का पता मुंबई स्थित इसके कार्यालय का पता, ट्विटर कम्युनिकेशन ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सी – 20, जी ब्लॉक, नियर एम सी ए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा(ई)  लिखा गया है।

शिकायत वाद में अन्य बातों के अलावे यह कहा गया है कि ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहाँ की लोग अपने मैसेज और विचार को साझा करते हैं। इसे पूरे विश्व के लोगों द्वारा गंभीरता से लिया जाता है। इस बात की अपेक्षा अभियुक्त से की जाती है कि इस प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग नहीं हो और इस प्लेटफॉर्म से वैसी कोई चीज नहीं आये जोकि किसी की सभ्यता, सामाजिक अनुभूति और भारत तथा भारतीयों के सुरक्षा के विरुद्ध हो।

Bihar: Twitter India के प्रबंध निदेशक माहेश्वरी के विरुद्ध पटना के CJM की अदालत में दाखिल शिकायतवाद सुनवाई बुधवार को
Bihar Issue : Twitter India

वाद में आगे कहा गया है कि भारत सरकार और केंद्र सरकार के आई टी मंत्रालय द्वारा उक्त बातों को लेकर सिर्फ कई बार शिकायत ही नहीं बल्कि चेतावनी भी दी गई है की ऐसे पोस्ट की अनुमति नहीं दे जिससे कि देश के सामाजिक ताना बाना और संस्कृति को नुकसान पहुँचता हो, लेकिन अभियुक्त द्वारा जानबूझकर सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। अभियुक्त  द्वारा ट्विटर प्लेटफॉर्म का उपयोग देश के संप्रभुता के नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। सिद्धार्थ शंभू, राजीव रंजन व प्रेम रंजन पटेल को वाद पत्र में गवाह बनाया गया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!