पटना : Twitter India के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के विरुद्ध पटना के CJM यानी चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल शिकायत वाद सुनवाई हेतु बुधवार को स्वीकार कर लिया गया है। शिकायत वाद सुरेश कुमार रुंगटा ने दाखिल किया है।
Manish Maheshwari, Managing Director, Twitter India |
शिकायतकर्ता के अधिवक्ता शम्भू प्रसाद व देबाशीष रॉय ने बताया कि उक्त मामले में आगे की सुनवाई हेतु अदालत ने आगामी 9 सितंबर की तिथि निर्धारित की है। शिकायत वाद में अभियुक्त का पता मुंबई स्थित इसके कार्यालय का पता, ट्विटर कम्युनिकेशन ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सी – 20, जी ब्लॉक, नियर एम सी ए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा(ई) लिखा गया है।
शिकायत वाद में अन्य बातों के अलावे यह कहा गया है कि ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहाँ की लोग अपने मैसेज और विचार को साझा करते हैं। इसे पूरे विश्व के लोगों द्वारा गंभीरता से लिया जाता है। इस बात की अपेक्षा अभियुक्त से की जाती है कि इस प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग नहीं हो और इस प्लेटफॉर्म से वैसी कोई चीज नहीं आये जोकि किसी की सभ्यता, सामाजिक अनुभूति और भारत तथा भारतीयों के सुरक्षा के विरुद्ध हो।
Bihar Issue : Twitter India |
वाद में आगे कहा गया है कि भारत सरकार और केंद्र सरकार के आई टी मंत्रालय द्वारा उक्त बातों को लेकर सिर्फ कई बार शिकायत ही नहीं बल्कि चेतावनी भी दी गई है की ऐसे पोस्ट की अनुमति नहीं दे जिससे कि देश के सामाजिक ताना बाना और संस्कृति को नुकसान पहुँचता हो, लेकिन अभियुक्त द्वारा जानबूझकर सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। अभियुक्त द्वारा ट्विटर प्लेटफॉर्म का उपयोग देश के संप्रभुता के नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। सिद्धार्थ शंभू, राजीव रंजन व प्रेम रंजन पटेल को वाद पत्र में गवाह बनाया गया है।