BiharCM and GayaDM-SSP: राज्य में बाढ़ एवं अल्पवृष्टि की स्थिति की समीक्षा

CM नीतीश कुमार की VC समीक्षा

GayaDM and SSP को आवश्यक निदेश

BiharCM and GayaDM-SSP: राज्य में  बाढ़ एवं अल्पवृष्टि की स्थिति की समीक्षा, AnjNewsMedia
Advertisement
Chief Minister नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में Review of flood and scanty rainfall situation in the state राज्य में बाढ़ एवं अल्पवृष्टि की स्थिति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करते हुए सभी ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निदेश दिए गए। 

BiharCM and GayaDM-SSP: राज्य में बाढ़ एवं अल्पवृष्टि की स्थिति की समीक्षा, AnjNewsMedia
In VC : Gaya DM-SSP and Others

मुख्यमंत्री ने सभी जिला पदाधिकारी के साथ फसल क्षति की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग सहित अन्य विभाग को निदेश दिया गया कि वे सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करे। साथ ही अपने पदाधिकारियों को क्षेत्र में भेजकर पुनः क्षति का आकलन करावें। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने अपने जिले में जाकर बाढ़/अतिवृष्टि से हुई क्षति की समीक्षा करेंगे। उससे पूर्व संबंधित पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर क्षति का सही-सही आकलन करके प्रतिवेदन तैयार करें। 

Pls Watch This Link :- Mukti Ka Pinddaan

विदित हो कि गया जिले में आहर/तटबंध टूटने के कारण बोधगया के बकरौर पंचायत तथा गुरुआ प्रखंड के चिलौर पंचायत में अत्यधिक जल जमाव के कारण फसल क्षति हुई है। साथ ही टिकारी में भी अत्यधिक जल जमाव के कारण फसल नहीं लगाया गया। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस क्षेत्र में बाढ़ एवं जलजमाव के कारण फसल नहीं लगाया जा सका उसका भी आकलन करा लें ताकि उसपर भी मुआवजा हेतु विचार किया जा सके।

BiharCM and GayaDM-SSP: राज्य में बाढ़ एवं अल्पवृष्टि की स्थिति की समीक्षा, AnjNewsMedia
In VC : Gaya DMandSSP

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि बोधगया में बकरौर तथा गुरुआ के चिलौर पंचायत में फसल क्षति 33% से अधिक हुई है। बकरौर में सब्जी की खेती तथा चिलौर में धान की फसल की क्षति हुई है। साथ ही टिकारी में भी जल जमाव के कारण फसल नहीं लगाया जा सका है।

BiharCM and GayaDM-SSP: राज्य में बाढ़ एवं अल्पवृष्टि की स्थिति की समीक्षा, AnjNewsMedia
In VC : CM Review Meeting

इस प्रकार गया ज़िले के 3 प्रखंड यथा बोधगया, गुरुआ एवं टिकारी के कुल 06 पंचायत के 55 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि गया ज़िले में सामान्य से 28% अधिक वर्षा हुई है। धान की रोपनी 102% से अधिक होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि ज़िले में 47% कोविड 19 टीकाकरण का कार्य किया गया है। ज़िला पदाधिकारी ने ज़िला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया है कि वे कल अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारियों/अन्य कृषि पदाधिकारी को क्षेत्र में भेजकर पुनः फसल क्षति का आकलन कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध करावें। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि इस वर्ष भूजल स्तर में 20 फ़ीट 3 इंच की वृद्धि हुई है।

BiharCM and GayaDM-SSP: राज्य में बाढ़ एवं अल्पवृष्टि की स्थिति की समीक्षा, AnjNewsMedia
In Review Meeting

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि गुरुआ में आहर टूटने से तथा बोधगया में बियर बांध के गेट से पानी बकरौर पंचायत में प्रवेश कर गया, जिसके कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है तथा फसल क्षति हुई हैं। 

जिला स्तर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अधीक्षक, मगध मेडिकल, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, पीएचईडी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!