BJP Training Period GAYA- Union and Bihar ministers gave training to BJP : केंद्र एवं बिहार के मंत्रियों ने भाजपाइयों को दिया प्रशिक्षण

कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा मजबूत

BJP Training GAYA- Union and Bihar ministers gave training to BJP : केंद्र एवं बिहार के मंत्रियों ने भाजपाइयों को दिया प्रशिक्षण, AnjNewsMedia
भाजपा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में
डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्थ्य मंत्री
Advertisement

गया : भाजपा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित उद्योग सह गया जिला प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने भाजपाइयों को दिया प्रशिक्षण।

BJP Training GAYA- Union and Bihar ministers gave training to BJP : केंद्र एवं बिहार के मंत्रियों ने भाजपाइयों को दिया प्रशिक्षण, AnjNewsMedia
शिविर में शिरकत किये
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय
 

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा करते कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा दो अलग- अलग विषय है। भारत अपनी अंतर्राष्ट्रीय और आतंरिक सुरक्षा करना जानता है।

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र और बिहार में डबल इंजन की सरकार है। बिहार का विकास दर अन्य राज्यों से काफी आगे है। राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो, स्वास्थ्य के लिए एम्स का निर्माण कार्य हो, रेलवे का विस्तार हो या एयरपोर्ट का निर्माण सभी में केंद्र की पूरी भूमिका है। गरीब छात्रों को पढ़ने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है।

BJP Training GAYA- Union and Bihar ministers gave training to BJP : केंद्र एवं बिहार के मंत्रियों ने भाजपाइयों को दिया प्रशिक्षण, AnjNewsMedia
प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित उद्योगमंत्री सैयद शहनवाज

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने प्रबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि नये भारत में मीडिया का महत्वपूर्ण रोल होता है। वे मीडिया की भूमिका की गुणगान की। बिहार में उद्योग का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बिहार उद्योग का हब बनेगा। 

बिहार के सह प्रभारी हरीश द्वेवेदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं को लागू किया। उक्त मौके पर भाजपाइयों ने की शिरकत।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!