दरभंगा DMCH में राज विभाग की 2 सदस्य टीम मिशन परिवर्तन 60 डेज के कार्यों की समीक्षा करने के लिए डीएमसीएच पहुंची
Darbhanga News : स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से 2 सदस्यीय जांच टीम पहुंची नॉर्थ बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 2 सदस्यी जांच टीम DARBHANGA DMCH (मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल) के लगभग वार्डो का निरीक्षण किया और साथ ही साथ प्रांगण का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश DMCH की उपाधीक्षका अलका झा को दिया
Darbhanga News – दरभंगा जिले का हलचल :
डीएमसीएच के लगभग सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया, डॉक्टर की ड्यूटी से लेकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और समझा गया है और उसके अनुकूल जो दिशानिर्देश होनी चाहिए वह दिया गया टीम के एक सदस्य डॉ आनंद प्रकाश ने बताया कि साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं है जो होना चाहिए।
डीएमसीएच में कई विभाग के डॉक्टर नहीं है जैसे न्यूरो सर्जन और बर्निंग वार्ड नहीं है तो जाँच टीम ने कहा कि इस पर आने वाले समय में विचार किया जाएगा और व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगी।
डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में बरसात के समय पानी लग जाता है। डॉक्टर को इलाज करने में समस्याएं होती है तो उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
DMCH की उपाधीक्षका अलका झा ने कहा कि कि साफ-सफाई से काफी नाराज दिखे टीम के सदस्यों तो उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया गया है और साफ-सफाई अभिलंब प्रारंभ की जाएगी। जो भी दिशा निर्देश द्वारा दिया।
उस को फूल फील करने की कोशिश की जाएगी डीएमसीएच में आने वाले रोगी इस जांच से क्या उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, कई सवाल डीएमसीएच की व्यवस्थाओं को लेकर चला है लेकिन इस प्रकार की जांच होने के बाद डीएमसीएच की व्यवस्था में बदलाव होगा या औऱ सुधार होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
2 सदस्य टीमों में डॉ आनंद प्रकाश स्वास्थ्य विभाग के विशेष पदाधिकारी एवं निदेशक डॉ परमेश्वर प्रसाद पटना निरीक्षण किया।

![OTA GAYA | {POP की तैयारी पूरी} | (Latest) | [Today News]- Anj News Media OTA GAYA | {POP की तैयारी पूरी} | (Latest) | [Today News]- Anj News Media](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEizkrnIyrDdk31Q2IBW2qvxIKbQc2BCCzqT3qtuHuOLSflF15wOfpJvIgqWP6Vjwnip7GeBm5qGrNCbfOHpACt38yYAIWMo_dnQVszsd7k6nVJlm4uzPsXEE0zntH-6sRHb7i7tvy_zOutBTi4iz-nPQRIJKG2eW4WJ1QdVJD40GYMrUTdg-zTpEl87/w320-h140/WhatsApp%20Image%202023-06-03%20at%201.22.23%20PM.jpeg)
![OTA GAYA | {POP की तैयारी पूरी} | (Latest) | [Today News]- Anj News Media OTA GAYA | {POP की तैयारी पूरी} | (Latest) | [Today News]- Anj News Media](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj8ES8RI7pRziVMOr9c8M0bySHO0qWH0El1e8eitVzmQWlTK_5zHWp-kwCHqnqdJQ1R-JbVKFMJSDPH7s_s0ZZ3En8ZZc2q3Hjk5TwrlshTwiyhHiH6NxK2NnlwvHlCyfSSwMaYYzTWZQrxrqhX2gZred-NGBc63xfC4tKQh5OCfmzo3uegefEyZ0jk/w320-h180/Anjmedia-1.jpg)