बस, वक़्त का इंतज़ार ! बिहार के बाद झारखंड का नंबर
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी की होती है अनोखी कृपा
सुर्ख़ियाँ ऐसी है कि अबकी बार झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। क्योंकि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का अवसर मिल चुका है। अबकी झारखंड को सुनहरा अवसर मिलेगा। बस, पीएम मोदी की कृपा की ज़रूरत है। उस बार भी पीएम मोदी की कृपा से ही राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद।
ऐसी अनोखी कृपा के लिए जाने जाते हैं पीएम मोदी। बात चाहे जो भी हो लेकिन राष्ट्रपति अति पिछड़े या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति से ही बनने की उम्मीद जग रही है। ये तो वक़्त बताएगा ! पर हवा ऐसी है।
➖AnjNewsMedia