मुख्य अतिथि LJPR के युवानेता चिंटूभईया |
व्यवसाय की तरक्की की कामना : चिंटूभईया
युवानेता चिंटूभईया ने व्यवसाय का किया उद्घाटन |
गया : वजीरगंज विधानसभा के तरवां तरवां स्थित भलुवाही मोड़ के समीप दस्तागिर कम्प्लेक्स में मोहम्मद हारून रशीद की नवनिर्मित दुकान संगम मार्बल एवं टाईल्स का उद्घाटन युवानेता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने फीता काट कर किया।
मौके पर उन्होंने कहा उनका व्यवसाय खूब तरक्की करे, ईश्वर से ऐसी कामना।
युवा कार्यक्रम एवं खेल
एसबीआई और खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश संस्करण के अन्य भागीदार देश में खेल इको-सिस्टम को विकसित करने के अवसर को अपना सौभाग्य मानते
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) के लिए प्रायोजन को विस्तार देते केंद्रीय मंत्री |
दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लगातार दूसरे वर्ष मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) के लिए अपने प्रायोजन को विस्तार दिया है और KIYG- 2022 के लिए KIYG का मुख्य प्रायोजक बना हुआ है।
SBI ने कहा है कि खेलो इंडिया, जो भारतीय युवाओं की खेल आकांक्षाओं को समर्थन तथा प्रोत्साहन देता है, के साथ अपने सहयोग को जारी रखने पर उसे प्रसन्नता है।
चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में युवा एथलीटों की भागीदारी बढ़ने से हमें खुशी हुई है।
इस भागीदारी का उद्देश्य भारतीय युवाओं में खेल और फिटनेस के मूल्य को बढ़ावा देना है।
SBI के अतिरिक्त, ड्रीम स्पोर्ट्स भी प्रायोजक के रूप में केआईवाईजी को प्रायोजित करने के लिए वापस आ गया है और उसे केआईवाईजी ब्रांड के साथ एक बार फिर से जुड़ने पर प्रसन्नता है।
ड्रीम स्पोर्ट्स के सीओओ और को-फाउंडर, भावित सेठ ने अपने सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स, जो भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के जोश और खेलों को बेहतर बनाने के हमारे विजन को साझा करते हैं, के साथ जुड़ना हमारा सौभाग्य है।
इस साझेदारी के माध्यम से हम भारत के खेल इको-सिस्टम को विकसित करने के अपने सामान्य लक्ष्य की दिशा में काम करना जारी रखने तथा उभरते एथलीटों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की आशा करते हैं।
यह लगातार दूसरा वर्ष है जब खेलो इंडिया ने केआईवाईजी को कॉर्पोरेट स्पांसरशिप के लिए खोला है।
इसका उद्देश्य खेलो इंडिया और प्रायोजक दोनों के लिए लाभ और कार्य संबंध के उद्देश्य को प्राप्त करना है।
यद्यपि SBI और ड्रीम स्पोर्ट्स दोनों ने पहले भी KIYG के साथ भागीदारी की है, लेकिन यह पहला मौका है कि स्पोर्ट्स फॉर ऑल (SFA) प्रायोजक द्वारा संचालित KIYG के रूप में आया है।
इस नए सहयोग के बारे में SFA के संस्थापक और CEO ऋषिकेश जोशी ने कहा कि स्पोर्ट्स फॉर ऑल (SFA) KIYG के लिए पावर्ड बाय स्पॉन्सर के रूप में आने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा है।
देश भर में खेल आकांक्षा पैदा करने और पदक विजेता एथलीटों को तैयार करने के लिए खेलो इंडिया के मिशन को एसएफए मजबूती से स्वीकार करता है।
SFA जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति बनाने में मदद का अथक प्रयास करता है और हमारा मानना है कि इस तरह की गहरी साझेदारी एक खेल राष्ट्र के रूप में भारत के विकास को गति देगी।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश संस्करण 30 जनवरी को प्रारंभ हुआ था। वह अब मध्य प्रदेश के आठ शहरों में समाप्त होगा।
36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 6000 युवा एथलीट खेलों में भाग ले रहे हैं।
इस संस्करण में कुल 27 खेल आयोजित किए गए हैं, जिसमें कयाकिंग, रोइंग और वॉटर सैलोम जैसे जल खेल पहली बार KIYG में शामिल है।
गया जंक्शन (Railway Station) पर Train Accident से सम्बंधित जिला स्तर पर Mockdrill के आयोजन से सम्बंधित Table Top Exercise का आयोजन किया गया। जिसमें NDRF, बिहटा, पटना से निरीक्षकों ने एवं जिला स्तर से – रेलवे, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, GRP, RPF, अग्निशमन, अंचलाधिकारी नगर, आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कल यानि 15.02.2023 को प्रातः 09:00 बजे से Mockdrill के आयोजन का समय निर्धारित किया गया।
– AnjNewsMedia Presentation