BSEB will give grace to the failed Examiner

 फेल हुए परीक्षार्थियों को बीएसईबी देगी ग्रेस
Advertisement

Students Good  News

पटना : Corona Period को नज़र में रखते हुए BSEB ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जाहिर हो मैट्रिक तथा इंटर में फेल 2 लाख 16 हजार 63 परीक्षार्थी को ग्रेस मार्क्स देकर उन्हें पास करने की सरकार। की योजना है। जो जल्द हीं रिज़ल्ट के पटल पर आ जाएगा। जिससे परीक्षार्थी में खुशी है। ज्ञात हो मैट्रिक एवं इंटर में परीक्षार्थी एक या दो सब्जेक्ट में फेल थे जिन्हें BSEB ने स्पेशल ग्रेस मार्क्स प्रदान कर पास करने का निर्णय लिया है।

फ़ेल हुए परीक्षार्थी के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह निर्णय वरदान साबित होगा। उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगी, जिससे परीक्षार्थी अपनी तक़दीर सँवार सकते हैं।

यह रिलीफ़ महामारी को देखते हुए परीक्षार्थियों को दिया गया है। जो एक सुनहरा मौका है।

इस अवसर को पाकर विद्यार्थियों ने बहुत कुछ कर सकते हैं। यह गोल्डेन चांस उन्हें ज़मीं से आसमां तक पहुँचा सकता है। अपनी कठीन मेहनत के बदौलत सफलता हासिल कर सकते हैं। जिसके लिए BSBE ने राह खोल दी है। सफलता की चाभी परीक्षार्थियों के हाथ में है।

0 thoughts on “BSEB will give grace to the failed Examiner”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!