DM honored RPF police

 यात्री की जान बचाने के लिए जवान को डीएम ने किया सम्मानित

Advertisement

गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) गया के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार राय को अपनी जान की परवाह न करते हुए एक यात्री की जान बचाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

    दिनांक 8 जून 2021 को गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली – हावड़ा स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से निर्धारित ठहराव के पश्चात 9:15 बजे  गाड़ी के खुलने के क्रम में एक यात्री पैंट्रीकार के पीछे के स्लीपर कोच में चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में उक्त कोच के पायदान तथा प्लेटफार्म के बीच गिर गया। चलती गाड़ी के उक्त स्लीपर कोच के पायदान के पास गाड़ी के साथ घिसटने लगा। उक्त यात्री की स्थिति को देखकर गाड़ी को सुरक्षित पास करवाने हेतु *ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक श्री राजेंद्र कुमार राय के द्वारा अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए अपनी ड्यूटी से आगे जाकर उक्त यात्री को खींचकर चलती गाड़ी से दूर किया तथा उसकी जान बचाई।*

   

जिला प्रशासन, गया द्वारा सहायक उपनिरीक्षक, गया श्री राजेंद्र कुमार राय को इस सराहनीय तथा मानवता पूर्ण कार्य के दृष्टिगत आज उन्हें जिला पदाधिकारी, गया के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

    सम्मानित करने के पश्चात जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी नौकरी करते हैं परंतु नौकरी करने के अतिरिक्त मानव तथा इंसान होने के नाते दूसरों की जान बचाने, विपदा की स्थिति में लोगों की सेवा करने से हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। हम सबों को श्री राजेंद्र कुमार राय, सहायक उपनिरीक्षक, गया से प्रेरणा लेते हुए आने वाले समय में कुछ ऐसा काम करना चाहिए, जो मानवता तथा इंसानियत के लिये उदाहरण बन सके। जिला पदाधिकारी ने श्री राय के स्वस्थ्य जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया।

0 thoughts on “DM honored RPF police”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!