बौद्ध अध्ययन पर होगा मंथन |
कल होगा मंथन का आगाज
1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा
Advertisement
मंथन
नालन्दा : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत (सम विश्वविद्यालय ) नव नालन्दा महाविहार, नालन्दा के परिसर मे कल दिनांक 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक देश के लगभग १०० से अधिक जाने माने बौद्ध अध्ययन विषय के विशेषज्ञ मंथन के लिए जुटेंगे। There will be deep brainstorming on Buddhist studies, tomorrow will be the beginning of churning.
इस प्राचीन ज्ञान परम्परा के धरोहर के विषय में गहन परिचर्चा की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है । 20 वर्ष पूर्व इस बौद्ध अध्ययन की भारतीय शाखा के रूप में इंडियन सोसाइटी फॉर बुद्धिस्ट स्टडी की स्थापना इसी नव नालन्दा महाविहार परिसर मे की गई थी।
यह संयोग ही है कि 21 वां आई० एस० बी० एस० का अधिवेशन भी नव नालन्दा महाविहार में ही होने जा रहा है। अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में डेक्कन कॉलेज पुणे के चांसलर प्रो. अरविन्द पी० जामखेड़कर, प्रख्यात पुरातत्वविद पद्मश्री के० के० मुहम्मद, नालन्दा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनैना सिंह, महाविहार के कुलपति प्रो. बैद्यनाथ लाभ होंगे।
वहीं समापन समारोह में आई०सी०पी०आर० के चेयरमैन प्रो. आर० सी० सिन्हा, सदस्य सचिव प्रो. सच्चिदानंद मिश्र तथा आई०सी०एच०आर० के सदस्य सचिव प्रो. कुमार रत्नम शिरकत करेंगे।
www.anjnewsmedia.com |
इसके अलावा देश भर के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों से बौद्ध अध्ययन के प्रोफेसर गण एवं शोधार्थी इस तीन दिवसीय कार्यक्रम मे भगवान बुद्ध के ज्ञान एवं जीवन दर्शन की आवश्यकताओं को आज के संदर्भ मे रेखांकित करेंगे।
उद्घाटन के इस सारस्वत कार्यक्रम में बौद्ध अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. बैद्यनाथ लाभ (कुलपति नव नालन्दा महाविहार ) को ‘मंजुश्री सम्मान’ से पुरस्कृत किया जाएगा।
जिसमे शाल, प्रमाणपत्र, मंजुश्री की प्रतिमा तथा ५१०० की धनराशि दी जाएगी तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी०सी० जैन को ‘सागरमल जैन सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा।
जिन्हें पुरस्कार स्वरूप शाल, प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह, सहित ११००० की धनराशि प्रदान की जाएगी ।
तीन दिनों के इस मंथन में दस तकनीकी सत्रों को प्रो. अमरजीव लोचन, प्रो. आर०एन० प्रसाद, प्रो. राजीव रंजन, प्रो. विजय कर्ण, प्रो. सुशीम दुबे, प्रो. राणा पुरुषोत्तम, प्रो. रवींद्र श्रीवास्तव, प्रो. राजेश रंजन, डॉ. प्रदीप कुमार दास, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. निहारिका लाभ, डॉ. एलोरा त्रिवेदी, श्याम प्रकाश देवकर, डॉ. रेणु शुक्ला, डॉ. शिवानी चक्रवर्ती, डॉ. प्रिया सक्सेना आदि अपने विचार रखेंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. ललित गुप्ता तथा अध्यक्ष प्रो. एस०पी० शर्मा तथा कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश ने दी।