Chandrashekhar Azad seminar

भारत के वीर क्रांतिकारी योद्धा  Chandrashekhar Azad का कथन, मैं उस धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है कि प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार
Advertisement

गया : आज congress party के तत्वाधान में स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण, congress सेवादल बोर्ड कार्यालय में महान क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद का कथन मैं उस धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता एवम् भाईचारा सिखाता है, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत  Chandrashekhar Azad के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

Chandrashekhar Azad seminar, AnjNewsMedia, AnjMedia, online media, anjnewsmedia khabar
सेमिनार की शुरुआत : Chandrashekhar Azad के चित्र पर माल्यार्पण


सेमिनार की अध्यक्षता अखिल भारतीय congress कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू तथा संचालन कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार ने किया।

Seminar Video Byte :-


सेमिनार को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा  Chandrashekhar Azad के नाम से अंग्रेजी हुकूमत की हाड़ कंपाती थी, इन्हीं के नेतृत्व में देश के सभी वीर क्रांतिकारी सपूत अंग्रेजो के दांत खट्टे किए, रेंगटे खड़े करवाए, रूह तक कपायां था, इनके जामत में शामिल वीर योद्धाये बेहतर विचारक भी थे, खास कर यह विचार की हम उस धर्म को मानते हैं जो स्वतंत्रता, समानता एवम् भाईचारा सिखाता है, आज के परिवेश में पूरी तरह प्रसांगिक है।

आज सत्ता में बैठे लोग धर्म को स्वतंत्रता के बदले संकीर्णता, समानता के बदले, असमानता,भाईचारा के बदले अलगाववाद की धारा चलाने में मशगूल है, धर्म को राजनीति एवम् वोट का हथियार बनाकर लोगो के बीच कटुता पैदा कर फुट डालो, राज करो की नीति अपनाने को आमदा है, जिसे  Chandrashekhar Azad के पदचिन्हों पर चल कर उनके विचारों को आत्मसाथ कर समाप्त किया जा सकता है।

seminar को डॉ मदन कुमार सिन्हा, प्रो अनिल कुमार, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, टिंकू गिरी, दामोदर गोस्वामी,अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मो सरवर खान, मो अजहरुद्दीन, विनोद बनारसी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, मुरारी शर्मा, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा,सुजीत गुप्ता, आंनद कुमार आदि ने संबोधित किया।

– Anj News Media


Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!