Chirag Paswan News |(बिहार में सुशासन सिर्फ कहने का- Chirag) {Chirag से मिले युवानेता चिंटूभईया} | Hindi News | Anj News Media- EXCLUSIVE

Chirag Paswan News – नीतीश सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकना लक्ष्य- Chirag

 

Chirag Paswan News |(बिहार में सुशासन सिर्फ कहने का- Chirag) {Chirag से मिले युवानेता चिंटूभईया} | Hindi News | Anj News Media
Chirag- Chitranjan ने
नीतीश सरकार को
उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
जाहिर हो दोनों शेर मिलकर बदलेंगे Bihar 

Delhi : Bihar को बदलने के मुद्दे पर Chirag Paswan से गहन बातचीत हुई। उनसे मिलकर युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने विस्तार से बात की। Bihar में परिवर्तन लाने के लिए Chirag Paswan की टीम चट्टानी एकता के साथ एकजुट है। Chirag Paswan ने बिहार को बदलने का ठाना है। उनकी मुहिम है बिहार में सत्ता परिवर्तन। 

Advertisement

इस मुहिम में दिन- रात Chirag पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। Chirag Paswan का कहना है कि 75 साल से बिहार पिछड़ा हुआ राज्य है। विकास की गति पटरी से बेपटरी हो चूका है। उन्होंने कहा बिहार में ना रोजगार है, ना शिक्षा, सिर्फ बेरोजगारी का आलम है। मजदूर लोग दूसरे प्रदेशों में रोजगार करने के लिए मजबूर हैं। लोग इस तरह विवश हैं। Chirag Paswan ने आगे कहा बिहार में सुशासन सिर्फ कहने भर का है। अपराध का ग्राफ बिहार में आसमान छू रहा है। न्याय कहीं दिखता ही नहीं है। 

Chirag Paswan ने कहा यही वजह है कि बिहार पूरी तरह से बदहाल है। लोग नीतीश सरकार से त्रस्त है। बस, उन्हें बिहार की सत्ता प्यारी है। कभी इस दल के तो कभी उस दल के कृपा पर मुख्यमंत्री बनने की सोच रखते हैं। यही वजह है कि Bihar विकास से पिछड़ा है। वे विकास के बारे में कभी सोचते ही नहीं। 

Chirag ने कहा ऐसी निकम्मी नीतीश सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकना हमारा मुहिम है हीं, लक्ष्य भी। अब मुख्यमंत्री Nitish Kumar का आत्मबल घिसट गया है। यही वजह है कि बिहार का विकास की गति ठप हो गया है।  

पेश है ताज़ातरीन Hindi News में यह। जाहिर हो बिहार में Chirag Paswan की मांग है। वे CM पद के चहरे के रूप में उभरे हैं। यही वजह है कि बिहार में उनकी लहर लहरा रही है। और उनकी मुहिम में जान फूँक रहे हैं Youth Leader Chintubhaiya.

Chirag Paswan News |(बिहार में सुशासन सिर्फ कहने का- Chirag) {Chirag से मिले युवानेता चिंटूभईया} | Hindi News | Anj News Media- EXCLUSIVE
अनवरत प्रस्तुति

Chirag Paswan News – Chirag Paswan से मिले युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया : 

(LJPR) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा के MP Chirag Paswan से Delhi में मिले Party के युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया। उनकी मुलाक़ात 71 नॉर्थ एवेन्यू स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई। नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की मजबूत योजना बनी। और उस पर गहन मंथन हुई। 

Party के Youth Leader Chitranjan Kumar Chintubhaiya ने कहा युवा Chirag Paswan बिहार के भविष्य हैं हीं, बिहार के अगले मुख्यमंत्री के चेहरा भी। हमें उम्मीद ही नहीं, पक्का भरोसा है कि Party की चट्टानी एकता से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। वो दिन अब दूर नहीं। 

Party के Youth Leader Chitranjan Kumar Chintubhaiya ने Chirag Paswan को अंग-वस्त्र एवं चरखा देकर सम्मानित किया।

News में ज्ञात हो चरखा एक हस्तचालित युक्ति है। जिससे सूत तैयार किया जाता है। इसका उपयोग कुटीर उद्योग के रूप में सूत उत्पादन के लिए किया जाता है। जाहिर हो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में चरखा आर्थिक स्वावलंबन का प्रतीक बन गया था। ठीक, उसी तरह की उम्मीदों में समाहित हैं Youth Chirag Paswan. उनसे Bihar को बदलने की तमन्ना जगी है।

BREAKING NEWS :- 

आमस, बाराचट्टी एवं डुमरिया में वर्षों से लंबित सड़क के निर्माण का रास्ता हुआ साफ

 

आमस,बाराचट्टी एवं डुमरिया क्षेत्र के कुल 09 सड़क सालों से था लंबित

Chirag Paswan News |(बिहार में सुशासन सिर्फ कहने का- Chirag) {Chirag से मिले युवानेता चिंटूभईया} | Hindi News | Anj News Media- EXCLUSIVE
DM डॉ त्यागराजन एसएम की विशेष पहल

GAYA : DM डॉ त्यागराजन एसएम की विशेष पहल से वर्षो से लंबित सड़के जो नक्सल प्रभावित एरिया आमस,बाराचट्टी एवं डुमरिया के सड़को के निर्माण का अब रास्ता साफ हो गया है।

 कई वर्षों से इन सड़कों का निर्माण काम बंद पड़ा था। बहुत जल्द ही इन सड़को का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। तीनो अंचल मिलाकर कुल 86.51 एकड़ क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। 

सड़क निर्माण वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लंबित रहने के कारण कार्य बंद था। वर्तमान समय में वन विभाग को समतुल्य गैर वन भूमि को चिन्हित कर वन विभाग को दे दिया गया है। अब जल्द ही वन विभाग के उक्त क्षेत्र में सड़के का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत डुमरिया अंचल अंतर्गत कुल 04 सड़क यथा मनुवर सड़क निर्मण हेतु 4.94 एकड़ वन भूमि,  काकोना सड़क निर्मण हेतु 7.41 एकड़ वन भूमि, दुबत सड़क निर्माण हेतु 9.88 एकड़ वन भूमि एवं अनारबन सलैया सड़क निर्मण हेतु 24.70 एकड़ वन भूमि में सड़क निर्माण किया जाना है, जिसके समतुल्य राजस्व विभाग द्वारा गैर वन भूमि को चिन्हित कर वन विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है तत्पश्चात वन विभाग ने संबंधित सड़क के निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है।

इसी प्रकार बाराचट्टी अंचल अंतर्गत कुल 04 सड़क यथा जीटी रोड से तेतरिया सड़क निर्माण हेतु 9.88 एकड़ वन भूमि, बरसोडी सड़क निर्माण हेतु 6.92 एकड़ वन भूमि, जीटी रोड से नारे सड़क निर्माण हेतु 9.88 एकड़ वन भूमि एवं कड्डल सड़क निर्मण हेतु 9.74 एकड़ वन भूमि एवं आमस अंचल में भूपनगर सड़क निर्माण हेतु 3.16 एकड़ वन भूमि में सड़क निर्माण किया जाना है, जिसके समतुल्य राजस्व विभाग द्वारा गैर वन भूमि को चिन्हित कर वन विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है तत्पश्चात वन विभाग ने संबंधित सड़क के निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है।

ज़िला पदाधिकारी ने राजस्व जमीन ( गैर वन भूमि) को चिन्हित करवाते हुए गुरारू के दिहा मौजा में कुल 83.35 एकड़ जमीन (परती) एवं आमस के बेलियारी मौजा में 3.16 एकड़ जमीन (परती) को वन विभाग को उपलब्ध करवा दिया गया है। अब वर्षों से लंबित सड़कें तेजी से निर्माण करवाया जाएगा।

TODAY BREAKING NEWS :-  

पाकिस्तानी महिला को गुप्त सूचना देने वाला डी आर डी ओ अधिकारी का आर एस एस एवम् संस्कार भारती से संबंधों की जांच हो : कांग्रेस

Chirag Paswan News |(बिहार में सुशासन सिर्फ कहने का- Chirag) {Chirag से मिले युवानेता चिंटूभईया} | Hindi News | Anj News Media- EXCLUSIVE
पाकिस्तानी खुफिया

पुणे में डी आर डी ओ में निदेशक के पद पर तैनात वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर द्वारा पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव को महत्वपूर्ण गोपनीय रक्षा  सूचनाओं की जासूसी करने वाले का संबंध आर एस एस और संस्कार भारती से होने की अविलंब जांच कराने की मांग कांग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से किया है।

मांग करने वाले बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युमन दुबे, बलिराम शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल कुमार, मो समद, असरफ इमाम, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, आदि ने कहा की महाराष्ट्र के पुणे में एटीएस के गिरफ्त में आए साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर जो बहुत दिनो से डी आर डी ओ की गुप्त सूचनाएं दे रहा था, जिसके आर एस एस, संस्कार भारती से जुड़े होने की बाते जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे 26 फरवरी 2021 को दामोदर विनायक सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर व्याख्यान दे रहा है, जो व्याख्यान का प्रोग्राम विठ्ठल राव जोशी ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था।

नेताओ ने कहा की आज अगर प्रदीप कुरुलकर के जुड़ाव की बाते आर एस एस, संस्कार भारती की जगह  किसी दूसरे संगठन से होता , तो देशभर चौबीस घंटे चर्चा चलते रहती , लेकिन ऐसे गंभीर और संवेदनशील मामले सामने आने की बाते कई दिन होने के बाद भी इने, गिने एक, दो टी वी चैलन पर ये बाते सामने आई है।

नेताओ ने कहा ऐसे संवेदनशीन गोपनीय मुद्दा की केंद्र सरकार गंभीरता से जांच करा कर इसमें शामिल लोगो को कड़ी, से कड़ी सजा दिलाए।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!