Congress News | नए संसद भवन के उद्घाटन प्रतिरोध
नए संसद भवन के उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथो नही कराने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रतिरोध मार्च
Advertisement
गया में निकली कांग्रेस पार्टी का प्रतिरोध मार्च |
Gaya : Congress News | नए संसद भवन के उद्घाटन प्रतिरोध। आज गया में हुआ Congress का जोरदार प्रतिरोध मार्च। दिल्ली में स्थित नए संसद भवन के उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति के हाथो नही कराने के खिलाफ हुआ कांग्रेस पार्टी का प्रतिरोध मार्च।
Congress पार्टी का जोरदार प्रतिरोध मार्च | Congress Party Resistance March :
स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल से गया समाहरणालय के समक्ष डा भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा तक नए संसद भवन के उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कर कमलों द्वारा नही कराने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी, युवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, इंटक, के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया।
कांग्रेस पार्टी का प्रतिरोध मार्च | Congress Party Resistance March :
नेताओं ने कहा की भारत की संसद भारत गणराज्य की सर्वोच्च विधाई संस्था है और भारत का राष्ट्रपति को इसका सर्वोच्च संवैधानिक अधिकार है, वह अकेले ही सरकार, विपक्ष और हर नागरिक का समान रूप से प्रतिनिधित्व करती है।
- नेताओं ने कहा की कांग्रेस पार्टी के विरोध के बाद कई केंद्रीय मंत्री, BJP नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के समय पार्लियामेंट एनेक्सी, तथा पार्लियामेंट लाइब्रेरी की उद्घाटन की चर्चा कर रहे है।
- शायद उन लोगों को जानना चाहिए कि 03 अगस्त 1970 में पार्लियामेंट एनेक्सी का शिलान्यास तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ था, तथा 24 अक्टूबर 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा उद्घाटन हुआ था।
नेताओं ने कहा की पार्लियामेंट की लाइब्रेरी का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा 15 अगस्त 1987 को हुआ था तथा भूमि पूजन तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष शिवराज वी पाटिल द्वारा 17 अप्रैल 1994 को हुआ था।
नेताओं ने कहा की राष्ट्रपति महोदया द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादा के प्रति सरकार के प्रतिबद्धता का प्रतीक होता। लेकिन Modi सरकार ने नए संसद भवन के शिलान्यास से उद्घाटन तक बार- बार भारत के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति की मर्यादा का अपमान किया।
Resistance March | प्रतिरोध मार्च :
प्रतिरोध मार्च में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, गया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, इंटक के श्रवण पासवान , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, नवाब अली, उदय शंकर पालित, शिव कुमार चौरसिया, मो मोजल्लिम, आसिफ, नीरज विक्की,मो समद, अहमद रजा खान,आदि ने कहा की नए संसद भवन के शिलान्यास के समय तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर उद्घाटन तक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाना प्रधानमंत्री के अहंकार एवं तानाशाही की प्रकाष्ठा है।
प्रतिरोध मार्च गांधी प्रतिमा स्थल से शुरू हो कर कोतवाली, जी बी रोड, प्रधान डाकघर, होते समाहरणालय के समक्ष डा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।
BREAKING NEWS :
– AnjNewsMedia Presentation