घरेलू गैस की कीमत 920₹, सब्सिडी 79₹ होने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ उपभोक्ताओं के साथ किया प्रदर्शन
Advertisement
Gaya : घरेलू गैस मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी तत्वाधान में गया शहर के दक्षिणी क्षेत्र के चांद चौरा तिनमुहनी पर आम एवम् उज्वल्ला योजना के उपभोक्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ धारदार प्रदर्शन किया।
![]() |
घरेलू गैस मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन |
नेताओ ने कहा की आज सत्ता में बैठे लोग, जब विपक्ष में थे तो घरेलू गैस के दाम में 10₹ वृद्धि होने पर हंगामा मचा देने वाले अब गूंगे, बहरे बने हुए है, सब्सिडी की राशि बड़ी चालाकी से पूरी तरह खत्म करने की योजना बना चुके है,जबकि पूर्व की यू पी ए सरकार में सब्सिडी की राशि एडवांस में तेल कंपनियों को केंद्र सरकार भुक्तान कर उपभोक्ताओं को केवल 413₹ में गैस देती थी।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आज से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है, जो लगातार जारी रहेगा, जब तक घरेलू गैस मूल्यवृद्धि सरकार वापस नहीं करती, तथा सब्सिडी कि राशि 325₹ उपभोक्ताओं के बैंक खातों में नियमित रूप से नहीं भेजती, तथा उज्वाल्ला योजना वालो को प्रति माह भरा हुआ गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं करती।
नेताओ ने उपभोक्ताओं के बीच नारा बुलंद किया जागो उपभोक्ताओं जागो विश्वासघाती सरकार के खिलाफ एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें, हम आपके साथ है।
नेताओ ने कहा की यह आंदोलन नगर निकायों के सभी वार्डो, जिला के सभी पंचायतों में लगातार जारी रहेगा।
Related Congress Protesters Video :-
प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता, पूर्व वार्ड पार्षद सह कांग्रेस नेता शशि किशोर शिशु, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह,राम प्रमोद सिंह, महासचिव विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी,अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, सकलदेव चंद्रवंशी, मदीना खातून, प्रदीप शर्मा,बचिया देवी, गुड्डी देवी, आशा देवी,सुनीता देवी, रामपति देवी,शारदा देवी, सुनिल रविदास, आदि ने कहा कि
Related Video Byte :-
घरेलू गैस मूल्यवृद्धि से घर, घर की गृहिणियों में भयानक आक्रोश है, उजवल्ला योजना वाले उपभोक्ताओं के आंखो में आंसू छलक रही है, लोगो के पास गैस सिलिंडर भराने के लिए पैसा नहीं है,सब्सिडी की राशि भी ऊंट के मुंह में जीरा का फोरण के तर्ज पर 325 ₹ के जगह केवल 79₹ दिया जा रहा है, वो भी कई, कई महीने के बाद, यानी कुल मिला कर सब्सिडी राशि को भी पूरी तरह खत्म करने की योजना सरकार ने बना ली है।
– AnjNewsMedia