गया में कोरोना की ख़तरनाक स्थिति
Advertisement
गया : कोरोना संक्रमण दूरंतो गति से जिले भर में फैल रही है। कोरोना की क़हर से लोग खासा प्रभावित हैं।
जाहिर हो विगत दो- तीन दिनों में गया जिला पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोविड की एक्टिव मामले तेजी से बढ़ा है। जो खतरे की घंटी है। गत 24 घंटे की आँकड़ा अगर देखें तो कोरोना दूरंतो गति से जिले भर में बढ़ता जा रहा है। विदित हो जिले भर में टोटल एक्टिव मामले 911 है। जो ख़तरनाक स्थिति की द्योतक है।
विदित हो इसी कड़ी में गया डीएम अभिषेक सिंह ने भी आरटीपीसीआर की जाँच करवाई तो कोरोना पॉजेटिव पाए गए।
ज्ञात हो कोविड-19 Vaccine की डबल डोज के उपरांत भी डीएम अभिषेक कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो गए। जो विकट संकट की प्रतीक है। जो कोरोना वैक्सीन के डबल डेज़ की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। वैक्सीन संक्रमण को रोक पाने में फीट नहीं बैठ रहा। रोग प्रतिरोधक क्षमता वैक्सीन में अवश्य
है परंतु उतनी तेजी से वह असर नहीं दिखा रहा है। फिर कोविड वैक्सीन पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। और लोग बड़ी संख्या में कोविड वैक्सीन का डेज़ ले रहे हैं। वैक्सीन सेने के लिए आपाधापी है। सुरक्षा के ख्याल से हर लोग वैक्सीन का डोज़ ले रहे हैं।
फिर भी गया में प्रशिक्षु डीएसपी सहित 4 दारोगा, सिविल लाइन थाना के 11 पुलिसकर्मी, बाराचट्टी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, उनके वाहन चालक समेत प्रखंड कार्यालय के 12 कर्मी भी कोरोना के संक्रमण से संक्रमित हुए हैं। इसी क्रम में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी लैब के 11 कर्मी भी कोरोना संक्रमण के चपेट में हैं। शायद, इसी वजह से मगध मेडिकल में फिलवक्त, आरटीपीसीआर टेस्ट प्रक्रिया स्टांप किया गया है।
गया में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार निरंतर दूरंतो तेजी से बढ़ रही है। जो चिंतनीय है ही, बड़े खतरे का संकेत भी। कोविड19 ने जिले के बहुतो लोगों को चपेट में ले लिया है। जिसका शिकार डीएम सहित अन्य अधिकारीगण भी हुए हैं।
ईश्वर सभी को जल्द स्वस्थ्य कर चंगा कर दें, भगवान भास्कर से ऐसी कामना।
मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कोरोना से बचने का यह अचूक उपाय है। जिसका पालन अनिवार्य है।
Presentation By AnjNewsMedia