Corona Period and Congress

 पीड़ितों को सहजता से मिले ऑक्सीजन एवं दवाइयां

गया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठू ने कहा कि पहले तो ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से लोग जूझ रहे थे, अब तो पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर जैसे साधारण मेडिकल यंत्र जिससे ऑक्सीजन एवम् बुखार नापा जाता है, उसकी भी किल्लत बाजार में हो गई है, कहीं तो आउट ऑफ मार्केट है, तो कहीं दुगुने, या उससे भी ज्यादा दामों में मिल रहा है।

Advertisement

      नेताओं ने सरकार से ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, आदि प्रचुर मात्रा में प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित सभी दवा दुकान, मेडिकल यंत्र एवं ऑक्सीजन बेचने वाले दुकानों में उचित मूल्य पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो ।

      नेताओं ने कहा की गया शहर के हृदय स्थल चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कांग्रेस सेवा दल बोर्ड कार्यालय में यदि स्थानीय प्रशासन जांच केंद्र, वैक्सीनेशन सेंटर या किसी प्रकार के प्रचार, प्रसार हेतु काम करना चाहती है तो कांग्रेस सेवादल के साथी पूरी सुरक्षा किट पहन कर सहयोग भी करने को तैयार है।

          नेताओं ने कहा को कांग्रेस सेवादल एवम् भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता मजदूर दिवस 01 मई से चौक स्थित कांग्रेस सेवादल बोर्ड कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि का वितरण भी करेंगे 

               नेताओं ने कहा राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस परिवार एवं कांग्रेस समर्थक सभी राजनीतिक कार्यों को बंद कर तथा सेवा भावना से सहयोग में जुट गए हैं।

        ➖Anjnewsmedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!