{Counting प्रारम्भ से ही काउंटिंग में रहेंगे मेयर- डिप्टी मेयर के एजेंट} [DM ने Counting के लिए किये Guideline जारी] (कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा द्वितीय चरण का मतगणना : DM) {Counting Latest}- AnjNewsMedia

मतगणना में घण्टे भर के अंतराल में मात्र 10 वार्ड के सदस्य ही होंगे Counting में शामिल
Advertisement

भीड़ को नियंत्रित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए निर्देश

{Counting प्रारम्भ से ही काउंटिंग में रहेंगे मेयर- डिप्टी मेयर के एजेंट} [DM ने Counting के लिए किये Guideline जारी] (कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा द्वितीय चरण का मतगणना : DM) {Counting Latest}- AnjNewsMedia
DM त्यागराजन ने
मतगणना के लिए किये गाइडलाइन जारी

गया : गया कॉलेज मतगणना स्थल पर शुक्रवार को हो होने वाले नगर निकाय चुनाव का मतगणना में घण्टे भर के अंतराल में मात्र 10 वार्ड के एजेंट ही शामिल हो सकेंगे।

मतगणना के दौरान होने वाली भीड़ के मद्देनजर DM डॉ त्यागराजन एसएम ने यह निर्देश जारी किया। 

DM त्यागराजन ने बताया एक- एक घण्टे के अंतराल में 10- 10 वार्ड के एजेंट को काउंटिंग में जाने की अनुमति रहेगी।

जाहिर हो सुबह 8 से 9 बजे के बीच एक से दस वार्ड के ही एजेंट को काउंटिंग में जाने की अनुमति होगी।

इसके बाद दूसरे घण्टे में 11 से 20 वार्ड को अनुमति रहेगी। इसी आदेश के क्रम से ही एजेंट को काउंटिंग में जाने दिया जाएगा। 

मेयर व डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार के एजेंट को सुबह आठ बजे से ही काउंटिंग में जाने की अनुमति है।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!