मतगणना कार्य सुबह 8 बजे से होगा प्रारंभ
Advertisement
|
मतदान उपरांत मतगणना की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:अभिषेकसिंह,डीएम |
गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के चतुर्थ चरण का मतदान गत दिनो गया जिले के कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ। मतदान उपरांत मतगणना कार्य कल दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को कोंच प्रखंड का मतगणना जगजीवन कॉलेज में तथा गुरुआ प्रखंड का मतगणना, गया कॉलेज, गया के मानविकी भवन में किया जाएगा।
Counting of votes for the fourth phase of district’s Konch and Gurua blocks tomorrow, preparations complete.
रिपोर्ट में शामिल विभिन्न खबरों से रिलेटेड फोटोज लूक :-
मतगणना कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारियों, निर्वाची पदाधिकारियों, मतगणना कार्य मे लगे कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में सर्वप्रथम आईटी प्रबंधक, गया द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर मतों की गिनती कर कैसे अपलोड करें, इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बताया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान एवं मतगणना कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करे ताकि कार्यों में किसी प्रकार की समस्या एवं गलती न हो। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतगणना से संबंधित प्रपत्र को ध्यानपूर्वक भरना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतों की गिनती अच्छे से करें एवं गिनती का परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर सही सही अपलोड करें तथा मैनुअल रिपोर्ट भी बनावे। उन्होंने निर्देश दिया कि मतों का परिणाम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों रिपोर्ट से सघन मिलान प्रेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी के हस्ताक्षर के उपरांत ही मतों की घोषणा करेंगे। साथ ही विजेता को निर्वाचन प्रमाण पत्र ससमय देना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायतवार मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व प्रत्येक राउंड पर काउंटिंग एजेंट को बेसिक जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे ताकि गणना के बाद किसी प्रकार की समस्या ना हो इसे सभी अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रत्येक राउंड के गणना पूर्ण होने के 5 मिनट पूर्व अगले राउंड के लिए संबंधित पंचायत के काउंटिंग एजेंट को माइक के माध्यम से सूचित करेंगे ताकि वे तैयार अवस्था में एकत्रित हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना कार्य में लगे कर्मियों को ससमय भोजन, पानी उनके टेबल पर ही उपलब्ध हो सके, इसे निर्वाची पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे एवं मतगणना का कार्य पूर्वाह्न 8:00 बजे हर हाल में प्रारंभ हो जाना चाहिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गणना कक्ष में पांच वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो गणना कार्य में लगे कर्मियों एवं काउंटिंग एजेंट की वीडियोग्राफी करेंगे। साथ ही उन्होंने नजारत उप समाहर्त्ता को निर्देश दिया कि मतगणना कार्य पूर्ण होने के बाद संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को वीडियोग्राफी का सीडी बनाकर देना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में बताया गया कि कोंच एवं गुरुआ प्रखंड के मतगणना 15 टेबल पर की जाएगी। विदित हो कि कोंच प्रखंड में 18 पंचायत एवं गुरुआ प्रखंड में 16 पंचायत हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के तत्वाधान में वृहस्पतिवार को गांधी जयंती के अवसर 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव के छत्रछाया में चलनेवाले पैन इंडिया आउटरीच प्रोग्राम के तहत सचिव सह अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश अंजू सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में पैनल अधिवक्ता, PLV, लॉ स्टूडेंट्स, आंगनवाड़ी कार्यकता, आशा वर्कर, के सहयोग से युद्ध स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं और मौलिक और कानूनी अधिकारों के बारे में जनमानस को जागृत किया जा रहा है।
आज नीमचक बथानी ब्लॉक के मई पंचायत में पैनल लॉयर नरेश कुमार सिन्हा और PLV धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कमालपुर टोला मोतीनगर गाँव मे गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि गरीबी उन्मूलन योजना केंद्रीय सरकार या राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई किसी योजना/ कार्यक्रम को निर्देशित करता है जो गरीबी के किसी पहलू की ओर ध्यान दिलाने के लिए उद्देश्यित है। इनमें वह व्यक्ति शामिल है जो अनुसूचित जातियां या अनुसूचित जनजातियां में शामिल है। गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गतअन्य व्यक्ति में जिनके लिए विशेष आर्थिक, सामजिक या राजनैतिक उपाय किये गए हैं बच्चे, महिलाऐं तथा किन्नर शामिल हैं।
योजना लाभार्थी को प्रत्येक गरीबी उन्मूलन योजना, प्रधिकरण के अनुसार जिसका वो हकदार है और उसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ के विषय में सूचित करता है साथ कि किसी गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत लाभ उठाने हेतु आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने में योजना लाभार्थियों की सहायता प्रदान करती है।
डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम के तहत plv धीरेंद्र कुमार ने कमालपुर, मोतीनगर, ज्ञान विगहा, पचंबा गांव में जाकर डालसा के सन्देश को जन जन तक फैलाया, और 11 दिसम्बर 2021 को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी।
वहीं, दूसरी ओर अनुग्रह लॉ कॉलेज के छात्रगण टोली बनाकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिले के शहरी मुहल्ले बोधगया, रामशिला, हरियो, बंगाली बीघा, डेल्हा, समीर तक्या और ग्रामीण इलाके बेलागंज, डोभी, रौशनगंज, अतरी मे विधिक जागरूकता किया।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विधि छात्रों ने दरियापुर में नुक्कड़, डोर टू डोर विजिट कर विधिक जागरूकता फैलाने में अहम योगदान दिया।।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लगातार विभिन्न सामाजिक तथा विधिक मामलों पर गया जिलावासियों को फिजिकल के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस जागरूकता अभियान में न्यायिक पदाधिकारी के साथ डालसा कर्मचारी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
लोक शिकायत निवारण
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज कुल 14 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
अपीलार्थी विनय शर्मा, मानपुर द्वारा मानपुर पूल पर अस्थायी ठेलों के द्वारा अतिक्रमण हटाने के संबंध में वाद दायर किया गया था। सुनवाई में जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया था। परंतु अब तक अतिक्रमण नही हटाया गया। आज सुनवाई में जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त को एक सप्ताह के अंदर प्रश्नगत स्थल पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
अपीलार्थी मीना देवी, फतेहपुर द्वारा परवाना का ज़मीन दबंगों के द्वारा कब्ज़ा कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। ज़िला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, फतेहपुर को निर्देश दिया कि परवानाधारी को दखल कब्ज़ा दिलाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यदि कब्ज़ा दिलाने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो संबंधित के विरुद्ध अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
अपीलार्थी इंद्रदेव प्रसाद, गया द्वारा बकाया अंतर वेतन भुगतान के संबंध में वाद दायर किया गया था, जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग, गया द्वारा भुगतान कार्य में विलंब किया जा रहा था। आज सुनवाई में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग, गया पर ₹1000 का जुर्माना लगाते हुए निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर शिक्षा विभाग, बिहार से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगते हुए भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।
इंडिया में 100 करोड़ वैक्सीन
गया ज़िला भाजपा की ओर से पूरे भारत मे 100 करोड़ वैक्सीन दिया गया है। जो पूरे विश्व का एकमात्र देश है। इस उपलब्धि पर ज़िला अध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में गया जंक्शन परिसर में बने वैक्सीन सेन्टर पर पहुंच कर वहां वैक्सीनेशन में कार्य कर रहे कर्मी एवं वैक्सीन ले रहे आमजनों को गुलाब का फूल देकर कर सम्मान किया।
वहां उपस्थित डॉ श्रुति राज ने बतलाई की 13 जुलाई 2021 से लगातार दो शिफ्टों में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और सफलता पूर्वक कार्य मे दो शिफ्टों में सात-सात कर्मी इस कार्य मे लगे रहते है।
वैक्सीन सेन्टर पर लगातार उत्साह बढ़ाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार संपर्क कर कर्मी एवं वैक्सीन लेने वाले लोगों को उत्साह बढ़ाते रहने के चलते पूरे भारत मे 100 करोड़ वैक्सीन लेने वालों की संख्या पूरी कर ली गई हैं।
भाजपा के लोग भी स्वागत एवं बधाई के पात्र हैं। आज तक रेलवे परिसर में लगभग 80 हज़ार जनों ने वैक्सीन ले चुके हैं। पूरा वैक्सीन सेन्टर में लगे डॉक्टर्स फ़ॉरयू, एनजीओ संस्था कार्य कर रही है।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष धनराज शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद व अन्य भाजपाई उपस्थित थे।