गया में कोरोनावायरस मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन एवं आमजन को सतर्क रहने की जरूरत : कांग्रेसी नेता
गया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि बिहार में पटना और गया में सबसे तेजी से कोरोनावायरस महामारी फैल रहा है, जिसे प्रशाशन एवम् आमजन को ऐतिहात बरतने की जरूरत है, जैसे माक्स, सोशल डिस्टेंस, सेनेताईज, हाथ धोते रहना आदि चीजों पर विशेष ध्यान रखने कि जरूरत है।
प्रो मिठू ने कहा कि प्रशासन के घोषणा के अनुसार काम पूरा नहीं हो रहा है, जैसे गया शहर सहित ग्रामीण इलाकों में एक गांव, एक मुहल्ले में तीन या तीन से ज्यादा घरों में संक्रमण फैलने के बाद भी अभी तक कई जगह बेरिकेटिंग नहीं हुआ है, सेनेताइज्ज करने का काम भी नहीं हो रहा है, स्वस्थ विभाग के टीम वहां पर सघन जांच नहीं कर रहे हैं , जिससे ठीक करने की आवश्यकता है।
प्रो मिठू ने राज्य सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन से पल्स पोलियों के तर्ज पर अविलंब पूरे राज्य में टीकाकरण एवम् जांच कराने की मांग की है, ताकि जल्द ही उसे फैलने से रोका जा सके।
➖AnjNewsMedia