CovidVaccination GayaAwareness: टीकाकरण जागरूकता में दीदियों ने जान फूँक दी

जीविका दीदियों की जागरूकता मशाल

कोरोना महामारी से बचाव हेतु गया में टीकाकरण महाभियान

गांधी जयंती के मौके पर टीकाकरण महाभियान

जन- जन में पहुँच रहा बचाव की लौ से गया जिला हो रहा कोरोना मुक्त
Advertisement

गया: कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गया में महाभियान चलाया जायेगा। इसके लिए आज शाम को जिले के सभी प्रखंडों में ग्राम संगठनों के माध्यम से मशाल जुलूस निकला गया। जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भाग लिया।

Covid Vaccination Awareness: टीकाकरण जागरूकता में दीदियों ने जान फूँक दी , Vaccination Awareness Sisters breathed their lives, जीविका दीदियों की जागरूकता मशाल, Jeevika Sisters Awareness Torch, AnjNewsMedia
गया में कोरोना महामारी से
बचाव
 की जली लौ 

दीदियों ने मशाल जुलूस में हाथों में बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए लोगों को जागरूक करते हुए “आओ मिलकर आगे आएं, कोरोना मुक्त देश बनाएं”, “भैया-दीदी भूल न जाना, 02 अक्टूबर टीका लगवाना” जैसे नारे भी बुलंद की। Vaccination Awareness Sisters breathed their lives. 

बोधगया प्रखंड के चेरकी स्थित किरण ग्राम संगठन में हो रहे मशल जुलूस में भाग लेने पहुँचें जिला परियोजना प्रबंधक ने दीदियों को कोविड टिकाकरण करा कर स्वयं एवं अपने परिवार को कोरोना से बचने के लिए प्रेरित किया।

यहाँ जिले के प्रबंधक नेहा, संचार प्रबंधक दिनेश कुमार, संकुल संघ प्रबंधक अंशु एवं प्रशिक्षण अधिकारी शिव शंकर भी मौजूद थे। इसी प्रकार प्रत्येक प्रखंड में अन्य कर्मियों ने जुलूस में भाग लिया।

गया में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका पूर्व से ही बढ़-चढ़ कर कार्य करती रही हैं। सामुदायिक संगठनों के माध्यम से ग्रमीण क्षेत्रों में विशाल जन-समूहों तक जीविका की पहुँच ने जन-जागरूकता कार्य भी संभव कर दिखाया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीविका की समस्त टीम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर कार्य कर रही है। कैडर जीविका दीदियों से लेकर सभी परियोजना कर्मी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। Jeevika Sisters Awareness Torch. 

Covid Vaccination Awareness: टीकाकरण जागरूकता में दीदियों ने जान फूँक दी , Vaccination Awareness Sisters breathed their lives, जीविका दीदियों की जागरूकता मशाल, Jeevika Sisters Awareness Torch, AnjNewsMedia
गांधी जयंती को कोविड महा टीकाकरण
समझो, कोरोना का हरण
 

एक समय लोगों में टीके को लेकर काफी संकायें थी जो अब कम होती मालूम पड़ती है। जीविका द्वारा ग्रामीण लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करते हुए टीकाकरण स्थल पर पहुँचने तथा वहां लगने वाले टीके की जानकारी भी दी जा रही है।

Covid Vaccination Awareness: टीकाकरण जागरूकता में दीदियों ने जान फूँक दी , Vaccination Awareness Sisters breathed their lives, जीविका दीदियों की जागरूकता मशाल, Jeevika Sisters Awareness Torch, AnjNewsMedia
डीएम अभिषेक सिंह की पहल
हो रहा साकार
 

डीएम अभिषेक सिंह द्वारा पिछले दिनों जिले के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधकों के साथ वर्चुल मीटिंग में लोगों के बीच और अधिक जगरूकता फैलने के उद्देश्य से मशाल रैली  के आयोजन का निर्णय लिया गया था। जो सफल हो रहा है। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!