Cricket | Sports News | {गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-16} | (Today News) | [Gaya Today Sports Latest News]- Anj News Media- Exclusive

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह ने सेमीफाइनल में पहुँचाने वाले टीमों को दी शुभकामनाएँ
Advertisement

Cricket | Sports News | {गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-16} | (Today News) | [Gaya Today Sports Latest News]- Anj News Media
युवा खिलाड़ियों का हौसला हुआ बुलंद

Gaya : जाहिर हो अंडर-19 आयु वर्ग में गया जिला Cricket लीग विष्णु सिंह मेमोरियल में आज दो मैच खेले गए चेरकी क्रिकेट ग्राउंड पर। पहला मैच यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी बनाम ए गोल्डन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पेश है ताजातरीन, गया जिले का Cricket Sports News. 

  • गया जिला क्रिकेट लीग अंडर 16  के सेमीफाइनल में 4 टीमों ने जगह बनाया
  • मगध पैंथर क्रिकेट क्लब, युवराज क्रिकेट एकेडमी, अनुग्रेज क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट क्लब

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एके गोल्डन क्लब ने 24 ओवर 1 गेंद पर 137 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाया जिसके जवाब में 10 ओवर 4 गेंद पर यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी ने 138 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए। 

Sports News- मैन ऑफ द मैच वीर कुमार को चुना गया :

Cricket | Sports News | {गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-16} | (Today News) | [Gaya Today Sports Latest News]- Anj News Media
हम एकजुट हैं :
जीत कर फ़ाइनल में पहुंचने की ख़ुशी

अंडर 19 आयु वर्ग मैं गया जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में खेला गया यंग बॉयज क्लब बनाम सनराइज क्रिकेट क्लब के बीच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर 2 गेंदों पर 99 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाएं यंग बॉयज क्लब ने 100 रन 7 ओवर 4 गेंदों पर बिना किसी विकेट के पतन के प्राप्त कर लिए और यह मैच जीत लिया। 

इस मैच के मैन ऑफ द मैच पीके राहुल को चुना गया :

इस मौके पर गया जिला  क्रिकेट के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, उप सचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित थे। 

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंगल कुमार और राजेश कुमार एडी ने दिया। इस मौके पर अंपायर की भूमिका में लड्डू कुमार, सुफियान खान, चंद्रप्रकाश, सुभाष शर्मा और रंजन यादव उपस्थित थे। 

– ANJ NEWS MEDIA PRESENTATION

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!