गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) SSP Gaya ने Crime Patrol तेज गति से करा रहे हैं। जिससे गया जिले में अपराध का ग्राफ डाउन हो रहा है। अब गया अपराध मुक्त होता जा रहा है।
गया एसएसपी आशीष भारती की कड़क पुलिसिया मुहिम रंग ला रही है। अपराधी लगातार पकड़े जा रहे हैं। यही वजह है कि एसएसपी की पहल से अपराधी खौफ में हैं और क्राइम कंट्रोल में है। अब गया जिले में शांति की वातावरण है। जिससे जिलेवासियों को चैन भरा सुकून मिली है। बदलते दौर में गया की अपराधिक छवि बदली है। जो एसएसपी आशीष की अच्छी पहल की सराहनीय कदम है। उनकी नित्यदिन की कड़ी कार्रवाई से अपराधी और माफिया थर्रा उठा है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में 23.07.2023 को:-
- 01. आमस थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त रामदेव भुईया, पे0 मंशी भुईया, सा0-पहाड़पुर, थाना आमस जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आमस थाना काण्ड संख्या 231/23, दिनांक 01.07.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. बाराचट्टी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त 01.जसराम, पे0 गुमना राम, सा0-कपुरडीह, थाना ग्रामीण, जिला वारमेर (राज्यस्थान) 02. रमेश खेराज राम, सा0 आडिल, थाना रागेश्वरी गेस्ट टर्मिल रवाली नगर, जिला वाडमरे (राज्यस्थान) को 2912 लीटर विदेशी शराब, एक ट्रक एवं 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बाराचट्टी थाना काण्ड संख्या 697/23, दिनांक 23.07.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. पंचानपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त 01. अशोक कुमार, पे0 चन्द्रेश्वर यादव, सा0-दिधौरा, थाना पंचानपुर, 02. संजय कुमार, पे0- उपेन्द्र पासवान, सा0 चाकरघाट, थाना चन्दौती, दोनों जिला गया को 15 देशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पंचानपुर थाना काण्ड संख्या /23, दिनांक 23.07.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. मैगरा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त सेवई भुईया, पे0 रूपन भुईया, सा0$थाना मैगरा जिला गया को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मैगरा थाना काण्ड संख्या 67/23, दिनांक 23.07.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
05. कोंच थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में कोंच थाना काण्ड संख्या 352/23, दिनांक 23.07.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
06. टनकुप्पा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में टनकुप्पा थाना काण्ड संख्या 141/23, दिनांक 23.07.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
07. फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 400 लीटर महुआ शराब एवं एक कार बरामद किया गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 549/23, दिनांक 23.07.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
इसी कड़ी में 23.07.2023 को:-
- 01. मोहनपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मोहनपुर थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त 01.धर्मेन्द्र कुमार, पे0-राजेन्द्र मांझी, सा0 इटहरी, थाना मोहनपुर जिला गया अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड सं0 /23, दिनांक 23.07.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. शेरघाटी थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु शेरघाटी थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त नीतीश कुमार, पे0-रामचन्द्र यादव, सा0 जमइया, थाना डोभी, जिला गया अवैध गिट्टी लदा 01 ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड सं0 813/23, दिनांक 23.07.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. वजीरगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु वजीरगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में वजीरगंज थाना कांड सं0 469/23, दिनांक 23.07.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. इमामगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु इमामगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में इमामगंज थाना कांड सं0 197/23, दिनांक 23.07.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
05. चाकन्द थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु चाकन्द थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में चाकन्द थाना कांड सं0 243/23, दिनांक 22.07.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
06. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मुफस्सिल थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध गिट्टी लदा 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0 789/23, दिनांक 23.07.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।