DELHI ARMY BREAKING- Army’s bike rally took out from Delhi : दिल्ली से निकाली गई सेना की बाइक रैली

कारगिल युद्ध स्मारक मोटरसाइकिल अभियान दल आज द्रास (लद्दाख) के लिए हुआ 
Advertisement
रवाना
 

नई दिल्ली से झंडी दिखाकर द्रास (लद्दाख) के लिए कारगिल युद्ध स्मारक मोटरसाइकिल अभियान दल को किया रवाना

रक्षा मंत्रालय की पहल

दिल्ली : वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर विजय के 23 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की भावना का समारोह मनाने के लिए, भारतीय सेना ने नई दिल्‍ली से कारगिल युद्ध स्मारक द्रास (लद्दाख) तक एक मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया है।

DELHI AEMY BREAKING- Army's bike rally took out from Delhi : दिल्ली से निकाली गई सेना की बाइक रैली, ANJNEWSMEDIA
थल सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू ने
बाइक रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

अगले छह दिनों में इस ‘ड्रीम अभियान’ को शुरू करने वाले 30 सेवारत सेना कर्मियों का यह दल भारतीय सेना के धैर्य, रोमांच और साहस की भावना को फिर से जागृत करके कारगिल के बहादुरों की अदम्य साहस को दोहराने का प्रयास करेगा।

DELHI AEMY BREAKING- Army's bike rally took out from Delhi : दिल्ली से निकाली गई सेना की बाइक रैली, ANJNEWSMEDIA
देशभक्ति : वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो 

यह बाइक रैली 26 जुलाई 2022 को कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास में इस अभियान के समापन से पूर्व हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख से होकर गुजरेगी।

अधिक से अधिक क्षेत्रों को कवर करने के लिए इस रैली को दो दलों में बांटा गया है, जो दो विभिन्‍न अक्षों- जोजिला दर्रा अक्ष और रोहतांग दर्रा अक्ष से गुजरते हुए क्रमशः 1400 किलोमीटर और 1700 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

DELHI AEMY BREAKING- Army's bike rally took out from Delhi : दिल्ली से निकाली गई सेना की बाइक रैली, ANJNEWSMEDIA
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

इस रैली के दौरान यह दल मार्ग के दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने के प्रयास के साथ ऊंचे पहाड़ी दर्रों और कठिन मार्गों से गुजरेगा।

इस रैली का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में तैनात हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा प्रदर्शित धैर्य और दृढ़ संकल्प को उजागर करते हुए देशभक्ति के संदेश का प्रचार- प्रसार करना है।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!